Wednesday, June 28, 2017

वह निर्दोष दृष्टि पैदा करें जो सृष्टि की भव्यता को महसूस कर सके...(He should create a blameless vision To feel the grandeur ..)


Image result for spirituality

राजा जनक के पास शुकदेव ज्ञान प्राप्त कर रहे थे। ज्ञान प्राप्ति के बाद उन्होंने दक्षिणा देनी चाही। जनक ने दक्षिणा के रूप में वह चीज मांगी जो बिल्कुल व्यर्थ हो। 

शुकदेव बहुत प्रसन्न हुए कि ऐसी चीजों से तो धरती भरी पड़ी है, लेकिन जब वह बाहर निकले और व्यर्थ चीजों की खोज करने लगे तो चकरा गए। जिस-जिस को व्यर्थ समझा, उसी ने अपना महत्व बता दिया। मिट्टी ने कहा, धरती का सारा वैभव और संपदा मेरे गर्भ में ही मौजूद है। पत्थर ने कहा, मैं विशालकाय पर्वतों में हूं, जो पेड़-पौधों, जड़ी-बूटियों, नदी-नालों को धारण किए हुए है। आलीशान भवन और घर भी मुझसे ही बनते हैं। कूड़े-कचरे से आवाज आई कि जिस अन्न, फल-सब्जी पर संसार जीवित है, वह मुझसे ही प्राण पाते हैं।

एकांत में बैठकर शुकदेव सोचने लगे, जब गली में पड़ी मिट्टी, पत्थर, गंदगी के ढेर इतने मूल्यवान हैं तो इस धरती पर व्यर्थ क्या है/ सोचते-सोचते आत्मस्थ हो गए। तभी भीतर से गूंज सुनाई दी, सृष्टि का हर पदार्थ अपने में उपयोगी है। अगर कुछ व्यर्थ है तो वह अहंकार है जो दूसरे को बेकार समझता है। संसार में हर चीज का अपना महत्व है। वह चाहे प्राणधारी जीव हो या निष्प्राण अणु और परमाणु। एक विशालकाय संयंत्र में हर छोटे से छोटे पुर्जे का महत्व होता है। वैसे ही इस सृष्टि के संपूर्ण संतुलन में पदार्थ की लघुतम इकाई का भी अहम योगदान होता है। उसको न समझने के कारण ही हम अनेक बार अपने जीवन-धारण, मनोरंजन-प्रसाधन और कुलीन सभ्यता के नाम पर लघु प्राणधारियों, पेड़-पौधों और कीट-पतंगों को तुच्छ और व्यर्थ समझ बैठते हैं। 

यह संपूर्ण सृष्टि अपने में एक परिवार है। एक जल-कण से लेकर महासागर तक, एक रजकण से लेकर हिमालय की पर्वतमालाओं तक, एक सूक्ष्मतम जीवाणु से लेकर विशालकाय हाथी तक यह परिवार विस्तृत है। इनमें से न कोई छोटा है न कोई बड़ा। सब एक-दूसरे के पूरक और सहयोगी हैं। सबकी अपनी-अपनी विशेषताएं और सक्षमताएं हैं। हमें भी इस दृष्टि-बोध के साथ चलना होगा। अगर इसके विपरीत अपने अहंकार पर सवार होकर हम औरों को तुच्छ और व्यर्थ समझने की नजर विकसित करेंगे तो न केवल ये धूल-कण, मक्खी-मच्छर, कीड़े-मकौड़े, सांप-बिच्छू ही हमें तुच्छ लगेंगे, एक दिन मनुष्य भी व्यर्थ लगने लगेगा। 

तब अपना जीवन भी अर्थहीन लगने लगे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। इसलिए आवश्यक है कि हम वह निर्दोष दृष्टि पैदा करें जो इस सृष्टि-जीवन की भव्यता, उसकी उपयोगिता का अनुभव कर सके। हर लघुतम और विराट के बीच विराजमान सापेक्ष संतुलन की पहचान कर सके। उसी दिन मनुष्य के जीवन को नया अर्थ मिल सकेगा।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:


(Shukdev was receiving the knowledge of King Janak. After acquiring knowledge he should give dakshina The father asked for a thing as Dakshina which was totally useless.

Shukdev was very pleased that such things were full of earth, but when he got out and started searching for useless things, he got tired. The one who was considered meaningless, only he gave his importance. The soil said, all the splendor and wealth of the earth existed in my womb. The stone said, I am in the majestic mountains, which are holding trees, herbs, river basins. The luxurious buildings and houses also come from me. The voice came from the garbage that the food which is alive on the food, fruits and vegetables, it is possible to get life from me.

Sukdev, sitting in solitude, began to think that when the pile of soil, stones, dirt lying in the street is so valuable, then what is in vain on this earth / thinking is self-made. Then the echo was heard from within, every material in the universe was useful in itself. If something is useless then it is an ego which considers the other to be worthless. Everything in the world has its own importance. Whether it is the soul or the atomic molecule and the atom Every small piece of equipment has the importance of a giant plant. Similarly, the whole unit of matter is also a major contributor to the entire balance of this universe. Due to not understanding him, we often understand small creatures, trees and insects in the name of our life-sustaining, entertaining and noble civilization, which seem to be trivial and meaningless.

This whole creation is a family in its own right. From one particle of water to the ocean, ranging from one razor to the Himalayan ranges, from a microscopic bacterium to a giant elephant, this family is wide. None of these is small or no big. All are complementary and helpful to each other. Everyone has their own characteristics and competencies. We have to walk with this vision. If, on the contrary, we will develop the sight of others to look down on useless and meaningless by riding on our ego, then not only will these dust particles, fly mosquitoes, insects, snakes and scorpions be despised by us, one day human beings seem to be useless .

Then there should not be any wonder in my life that seems to be meaningless. It is therefore necessary that we should create an innocent vision which can experience the grandeur of this universe, its usefulness. Identify the relative balance between each and every small and energetic side. On that day a new meaning can be found in the life of man.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: