Tuesday, July 5, 2016

उपकार का बदला ..(Revenge of beneficence..)


Image result for gratitude,  spirituality

महान विचारक रामतीर्थ किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, पर उनके पास परीक्षा शुल्क भरने के लिए पूरे पैसे नहीं थे। उनके बहुत कोशिश करने पर भी पांच रुपये की कमी रह गई। जब पांच रुपयों का इंतजाम किसी भी उपाय से न हो सका तो वह मायूस हो गए। उदास मुंह से वह चंदू हलवाई की दुकान के सामने से निकल रहे थे। चंदू हलवाई की उन पर नजर पड़ी। उसने उनका उदास चेहरा देखा तो आवाज लगाई। पास आने पर उनसे उदासी का कारण पूछा। रामतीर्थ ने बताया कि उनके पास परीक्षा फीस भरने के पैसे पूरे नहीं हो रहे, पांच रुपये कम हैं। चंदू हलवाई ने उसी समय निकालकर पांच रुपये उन्हें दे दिए। अपनी अद्वितीय प्रतिभा की बदौलत गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक पाकर रामतीर्थ गणित के प्रफेसर बन गए और वे प्रतिमाह पांच रुपये चंदू हलवाई को भेजने लगे। एक दिन प्रफेसर रामतीर्थ चंदू हलवाई की दुकान के सामने से निकले। हलवाई ने बड़ी विनम्रता से उन्हें अपने पास बुलाया और कहा, ‘अब आप दूध पीने हमारी दुकान पर नहीं आते। आपके द्वारा मनीऑर्डर से भेजे गए 35 रुपये मेरे पास जमा हो गए हैं। मुझे प्रतिमाह आपके द्वारा भेजे हुए पांच रुपए का मनीऑर्डर प्राप्त हो रहा है।’ रामतीर्थ ने उत्तर दिया, ‘यह सब तो आपके उन पांच रुपयों के बदले में है। यदि वे पांच रुपये मुझे मौके पर नहीं मिलते तो मैं आज इस स्थिति में कभी नहीं पहुंचता।’ इसी को हमारी भारतीय वैदिक संस्कृति में सच्ची उदारता कहा जाता है। यदि आप किसी की उदारता के कारण अच्छी स्थिति में पहुंच जाते हैं तो उसके उपकार का बदला चुका कर भी उस व्यक्ति के अहसान को कभी विस्मृत नहीं करना चाहिए। हर व्यक्ति को कृतज्ञता का भाव अपने हृदय में सदैव रखना चाहिए।
जय गुरूजी. 

In English:

(Ramtirth great thinkers were a test preparation, test them on Could not afford to pay the fee. Try their very lack of even five bucks Left. Arrange the five bucks he could not by any measure were upset. Chandu sad mouth he went out from the front of the confectionery. Chandu Pastry noticed them. He then shouted, his face looked sad. Asked him to come to cause depression. Ramtirth said they are not the money to pay examination fees, five bucks less. Pastry Chandu took the same time gave them five bucks. Thanks to its unique talents Ramtirth having cent percent marks in mathematics and became a professor of mathematics at five bucks a month, they began to send Chandu confectioner. Chandu Ramtirth professor one day out of the front of the confectionery. Pastry intoned called them and said, "Now you do not drink milk at our store. Money order sent from you 35 bucks I've gathered. Five rupees per month you send me money order is received. "Ramtirth said, 'This is all your five bucks in return. If they do not get me on the spot five bucks, so I never reaches this position today. "This is true in our Vedic culture of India is called generosity. If you are in a good position because of the generosity avenged his beneficence also should not forget that person's favor ever. Every person should always be in your heart a feeling of gratitude.)
Jai Guru ji.

No comments: