Tuesday, July 5, 2016

भाईचारे की भावना ..(Fraternity .)


Image result for Fraternity

इस्लाम के आरंभ में नमाज के लिए अजान देने की सेवा को अत्यंत आदरणीय समझा जाता था। पैगंबर मोहम्मद साहब ने मक्का विजय के बाद एक नीग्रो गुलाम बिलाल को इस्लाम अपनाने पर पवित्र काबा की छत पर चढ़कर नमाज के लिए अजान देने का आदेश दिया। जब काले रंग और मोटे होंठों वाला बिलाल पवित्र काबा की छत पर अजान देने चढ़ा तो कुछ कुलीन अभिमानी अरब चिल्लाकर बोले,‘ओह! वह काला हब्शी अजान के लिए पाक काबा की छत पर चढ़ गया।’ अरबों के नस्ली गर्व और पूर्वाग्रह को देख पैगंबर मोहम्मद साहब ने उपदेश दिया - ऐ लोगो! यह याद रखो कि सारी मानव जाति केवल दो श्रेणियों में बंटी है। पहली धर्मनिष्ठ, खुदा से डरने वाली, जो खुदा की दृष्टि से सम्मानित है। दूसरी जो उल्लंघनकारी, अत्याचारी, अपराधी, निर्दयी और कठोर, जो खुदा की नजर में गिरी हुई और तिरस्कृत है। अन्यथा संसार के सभी लोग एक ही आदमी की औलाद हैं। अल्लाह ने आदम को मिट्टी से पैदा किया था। इसकी सत्यता का प्रमाण पवित्र कुरआन में इन शब्दों में दिया गया है, ‘ऐ लोगो, हमने तुमको एक मर्द और एक औरत से पैदा किया और तुम्हारी विभिन्न जातियां और वंश बनाए ताकि तुम एक दूसरे को पहचानो। असल में अल्लाह की निगाह में तुममें सबसे अधिक सम्मानित वह है जो अल्लाह से सबसे ज्यादा डरने वाला है।’ पैगंबर के सारगर्भित उपदेश का अरबों पर बहुत गहरा असर पड़ा। उन्होंने इस्लाम अपनाने वाले गुलाम नीग्रो लोगों का अपनी बेटियों से विवाह कर उनसे सम्मानपूर्ण संबंध स्थापित किए। मोहम्मद साहब ने अपने अनुयायियों को हमेशा रूप-रंग, जाति-नस्ल, ऊंच-नीच या किसी भी किस्म के भेदभाव अथवा अभिमान की व्यर्थता की बात समझाई और उसे पाप तथा पाखंड का दर्जा दिया।
जय गुरूजी. 

In English:

(Serve to give the call to prayer at the beginning of Islam, prayers were considered very respectable. After the conquest of Mecca by Prophet Mohammed Bilal, a Negro slave Islam Adhan for prayers at the holy Kaaba ordered ceiling mounted. When black and thick lips to the call to prayer Bilal climbed onto the roof of the Holy Kaaba some elite arrogant Arabs cried, 'Oh! He climbed to the roof of Kaaba black nigger Ajan was baking. "Pride and prejudice between ethnic Arabs preached by Prophet Mohammed - O! Remember that the whole human race is divided into two categories. The pious, God fearing and who is honored by the sight of God. The second, which infringing, abusive, criminal, cruel and harsh, and fallen in the eyes of God is dispensed. Otherwise the people of the world are children of the same man. God had created Adam from clay. Proof of this is true in the Holy Qur'an in these words is, "O people, we created you from a male and a female and made you different nations and race each other so that you recognize. In fact, among the most respected in the eyes of Allah is he who is God fearing the worst. 'Had a great influence on the Arabs of the Prophet's pithy sermons. Negro slaves who embrace Islam by marrying their daughters to them, people were respectful relationship. Muhammad and his followers always appearance, race-ethnicity, or any kind of hierarchy of discrimination or the futility of pride and sin and hypocrisy ranked dropped.
Jai Guruji.)

No comments: