Thursday, June 2, 2016

गर्मियों में त्वचा और बालों को बचाएं धूप से...(Protect skin and hair from the sun in summer...)


गर्मियों में त्वचा और बालों को बचाएं धूप से

चिलचिलाती गर्मियों में सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावॉयलट किरणें त्वचा और बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इनसे बचने के लिए सावधानी जरूरी है।


मेकअप विशेषज्ञ श्रेया चड्ढा ने इसके लिए कुछ उपाय बताए हैं :-

गर्मियों के महीनों में अपनी त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए उसे नमी और पोषण देना जरूरी है। इसके लिए अपने पास एक स्प्रे रखें, खासतौर पर जब आप बाहर निकलें। एसेंस स्प्रे आपकी त्वचा के पीएच को संतुलित रखने में मदद करेगा और साथ ही यह त्वचा में नमी के स्तर को बनाए रखकर त्वचा को नर्म और मुलायम बनाएगा।
गर्मियों में मौसमी फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ा दें। संतरा, तरबूज, ,खरबूजा, अनानास, टमाटर, ब्रोकली, सलाद के पत्ते और पालक बीटा कैरोटीन के अच्छा स्रेत हैं। ये आपकी त्वचा की जरूरत को पूरा करते हैं।
गर्मियों के दौरान क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करने की जगह अपनी त्वचा के अनुरूप सौम्य फेसवॉश का प्रयोग करें। दिन में दो से चार बार एल्फा हाइड्रोक्सी एसिड युक्त फेसवॉश का प्रयोग बेहद लाभदायक है।
सोने से पहले त्वचा पर तेल रहित मॉयस्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा की खोई चमक लौट आएगी।
बाजार में कई प्रकार के सनस्क्रीन उपलब्ध हैं। एसपीएफ 25 या इससे अधिक वाले सनस्क्रीन का चुनाव करें। घर से बाहर निकलने से 30 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं।
चेहरे से अतिरिक्त तेल और मुहांसों के निशान दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और सैलिसाइक्लिक एसिड युक्त फेसवॉश लगाएं। इनसे आपको मुहांसों से छुटकारा मिलेगा और त्वचा को प्राकृतिक निखार मिलेगा।
अत्यधिक पसीने से बाल चिपचिपे और बेजान हो जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए गर्मियों में अपने बालों को सौम्य शैंपू से धोएं, लेकिन सिर की त्वचा को रगड़ें नहीं क्योंकि ऐसा करने से सिर की त्वचा से तेल निकलता है।
बालों को रेशमी, मुलायम बनाए रखने के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें, लेकिन गर्मियों में बालों पर गाढ़े तेल न लगाएं।
डैंड्रफ भी बालों के लिए एक बड़ी समस्या है। इससे बाल टूटते हैं। इस समस्या से बचने के लिए अपने बालों को सप्ताह में एक बार जिंक पायरिथोन और केटोकोनजोल युक्त मेडिकेटिड शैंपू से धोएं। डैंड्रफ दूर करने के लिए नींबू और मेथी जैसे घरेलू उपाय भी बेहद कारगर हैं।
अपनी त्वचा और बालों को पोषण देने के लिए पानी, फलों का रस, ठंडा दूध और नारियल पानी भरपूर मात्रा में पीएं। तरल पदार्थ शरीर की मृत कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में मदद करते हैं और निर्जलीकरण और हीट स्ट्रोक से बचाते हैं। इसलिए खुद को ताजे पेय पदार्थों से तरोताजा रखें, लेकिन अत्यधिक चाय, कॉफी या अन्य गर्म पेय पदार्थों से बचें।

जय गुरूजी. 

In English:

(Altravoylt harmful rays scorching summer sun can cause considerable damage to the skin and hair. Caution is required to prevent the same.

Chadha Shreya makeup expert are some ideas for it: -

In the summer months to keep moisture in your skin moisture and nutrition is important to him. Keep a spray for him, especially when you exit. Essence spray will help keep the pH of your skin as well as maintaining the moisture level in the skin soft and smooth skin will.
Increase consumption of fruits and vegetables in the summer season. Oranges, watermelon, cantaloupe, pineapple, tomatoes, broccoli, lettuce and spinach leaves and beta-carotene are good Sret. They cater to the needs of your skin.
During the summer instead of using Cleansing Milk gentle face wash your skin, use suit. Alpha hydroxy acid containing two to four times a day, using face wash is highly beneficial.
Find Moyscraijr before bedtime on the skin oil-free. It will return the lost glory of the skin.
There are many types of sunscreens available in the market. Sunscreen with SPF 25 or more choose. Choose sunscreen 30 minutes before exiting.
Facial acne scars to remove excess oil and dirt and Multani Find Salisaiklik face wash containing acid. They get rid of the acne and skin will glow naturally.
Excessive hair sticky with sweat and become lifeless. To get rid of this problem gentle shampoo to wash their hair in the summer, but do not rub the skin of the head, because it gives oil from the skin of the head.
Hair silky, soft, use conditioner after shampooing to maintain, but not in the summer and keep hair thick oil.
Is also a major problem for dandruff hair. It breaks the hair. To avoid this problem, your hair once a week and Ketokonjol containing zinc Pirithon Mediketid shampoo wash. Such as dandruff home remedy for removing lime and seeds are also extremely effective.
To nourish your skin and hair, water, fruit juice, cold milk and coconut water drink plentiful. Fluids help the body to regenerate dead cells and prevent from dehydration and heat stroke. So, keep yourself fresh drinks fresh, but excessive tea, coffee or other hot beverages to avoid.)

Jai Guruji.



No comments: