Monday, May 2, 2016

अच्छाई का विकास ..(Development of goodness..)


Image result for Development of goodness

अच्छा बनने की राह में जिस व्यक्ति से कुछ सीखा जाता है उसका बड़ा-छोटा होना महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण है उससे सीखी जाने वाली बात। यदि किसी बहुत बड़ी हस्ती में कोई ऐब है तो वह त्याच्य है और यदि किसी बहुत छोटे आदमी में कोई सद्गुण है तो वह ग्राह्य है। यही कारण है कि दार्शनिक प्लेटो अपने पास कुछ सीखने और ज्ञान हासिल करने वालों से स्वयं ही सीखने लगते थे। उनका मानना था कि मानव का लक्ष्य मानवता की प्राप्ति है, व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व की प्राप्ति नहीं। दार्शनिक प्लेटो का आदर्श सार्वभौम अच्छाई है, सीमित अच्छाई नहीं। मनुष्य को ब्रह्म का अंश कहा जाता है। उसके अंदर भगवान का निवास माना जाता है। इससे सिद्ध है कि उसमें प्रच्छन्न रूप से इतनी शक्ति मौजूद रहती है कि वह अपने भीतर के सत् तत्व का सहारा लेकर अपनी सारी राक्षसी वृत्तियों का दमन कर सकता है और कितना भी अच्छा और कितना भी बड़ा बन सकता है। मनुष्य अपना निर्माता स्वयं है, जिसके लिए वह प्रेरणा कहीं से भी, किसी से भी ले सकता है। यदि वह हर व्यक्ति से कुछ लेने और सीखने का रास्ता खुला रखे तो उसकी उपलब्धियों की सीमा नहीं रहेगी। हमारे जीवन के गुणात्मक पहलू को ऊंचा बनाने के लिए आदमी की तीसरी आंख जाग्रत होनी चाहिए और चरित्रनिष्ठा का विकास भी होना चाहिए।  जो आदमी अनीति के रास्ते पर चलता है, उसका बीच में ही पतन हो जाता है। इसलिए व्यक्ति सही-गलत और अच्छे-बुरे का विवेक रखता हुआ अपने गुणात्मक पक्ष को मजबूत बनाने का प्रयास करे। गुणी व्यक्ति सबका प्रिय बन सकता है। हमारी दुनिया में कुछ श्रेष्ठ लोग होते हैं, कुछ मध्यम या सामान्य स्थिति के लोग होते हैं और कुछ अधम स्थिति के लोग भी मिल जाते हैं। यह दुनिया बहुरंगी है। एक समूह या समाज जहां होता है वहां कुछ व्यक्ति बहुत अच्छे मिल सकते हैं तो कुछ व्यक्ति सामान्य की रेखा से नीचे भी मिल सकते हैं। जिस प्रकार समुद्र में अच्छी चीजें मिलती हैं तो अवांछनीय और अनपेक्षित चीजें भी मिल सकती हैं। स्पष्ट है कि एक समूह में कुछ बातों में समानता हो सकती है, तो कुछ बातों में असमानता भी देखने को मिलती है, परंतु श्रेष्ठ व्यक्तियों को देखकर मध्यम स्थिति वाले व्यक्ति स्वयं में श्रेष्ठता का विकास कर सकते हैं।
जय गुरूजी. 

In English:

(To be good in the way the person is learned to be a big-small is not important. Important thing to be learned from him. Any defect in a very big personality and a very small man, he Tyachy no virtue, he is admissible. That is why the philosopher Plato to learn something and your learners to gain knowledge from those who were themselves. He believed that man is the realization of the goal of humanity, not the realization of the individual's personality. Philosopher Plato's ideal of universal goodness, goodness limited. Man's share is called Brahman. Inside it is considered to be the abode of God. Man is a producer himself, for which he inspired from anywhere, can anyone. If you take something from every person and laid open the way of learning the extent of his achievements will not. Elevated qualitative aspect of our lives to make people aware of the third eye should be developed and should be Character fidelity. The man who walks on the path of immorality, it is the fall in the middle. So the person is right and wrong and good and evil conscience keeps strengthening its qualitative side tries. Dear everyone can become virtuous person. There are some great people in our world, some medium or normal position of the people and some wicked people can be found. The world is multi coloured. When a group or society where there are so few people find the very best person you can find below the normal. If good things are found in the seas can find undesirable and unexpected things. Clearly, the group may be similarities in certain things, some things also observes inequality, but looking at the best persons of eminence in the middle position, the person can develop themselves.)
Jai Guruji.

No comments: