Wednesday, April 20, 2016

सफलता का रहस्य ..(The secret of success.)


Image result for The secret of success

परमात्मा ने आप सबको सुंदर शरीर दिया है। इतनी अच्छी युवावस्था दी है। इतना ही नहीं, आपके पास इतनी अच्छी रौनक भी है। फिर भी आप अपने जीवन को नर्क बनाने पर क्यों तुले हुए हैं? जल्दबाजी करके आप अपना नुकसान क्यों कर रहे हैं। यदि मेरी मानें तो मैं यही कहूंगा कि आप सब किसी भी काम को जल्दबाजी में करने का प्रयास मत करना। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे आपके कार्य और उसके परिणामों के गलत होने ही संभावना अधिक होगी। इसलिए बेहतर होगा कि किसी भी कार्य के संबंध में फैसला लेने के पहले आप उसके बारे में सोचें, उसमें थोड़ा समय लगाएं। अगर किसी वजह से आप परमात्मा को नहीं मानते हैं तो फिर अपनी आत्मा से ही पूछ लें। हम लोग तो सब कुछ परमात्मा पर ही छोड़ देते हैं। हम उनसे कहते हैं कि हे परमात्मा! मुङो यह कार्य करना है, करूं या नहीं करूं? और सच मानिए कि वह (परमात्मा) किसी न किसी रूप में रास्ता सुझा देता है और यह भी बता देता है कि आप यह करें या इसे मत करें। मानिए या न मानिए जो भी व्यक्ति किसी कार्य को परमात्मा, गुरु और अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर आरंभ करता है, उसे उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। इसलिए यदि आपको ऐसा करने की आदत नहीं है तो अभी से इस आदत को डालना शुरू करें। यह एक अच्छी आदत है और इसका लाभ अवश्य मिलेगा। हालांकि सब ऐसा करेंगे, इस पर मुङो संदेह है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह आपकी प्रवृत्ति नहीं है। मेरा मानना है कि हर सुबह आपके दरवाजे पर आपको जाग्रत करने के लिए कोई न कोई संदेश या उपहार लेकर जरूर आती है, आप उसे स्वीकार करें या न करें, यह आप पर निर्भर करता है। यह ध्यान रखिये कि सफलता भी उन्हें ही मिलती है जो दिन-रात एक करके परिश्रम करते हैं और सही लक्ष्य को भेदते हैं। कोल्हू का बैल तो पूरे दिन चलता है, लेकिन यदि उससे पूछा जाए कि वह कितना चला तो शायद वह इसका जवाब नहीं दे सकेगा। हममें से ज्यादातर लोगों की दशा इसीलिए खराब है, क्योंकि हमने अपनी सही दिशा पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए सफलता के लिए आवश्यक है कि आप अपने सारे कार्य सदैव सुनियोजित तरीके से करें।
जय गुरूजी. 

In English:

(God gave you a beautiful body. Has such good timing. Not only that, you have such a nice glow. Yet you are bent on making your life hell? Why are you and your losses early. If I say, I would say that all of you do not make any attempt to work in haste. Because it makes your work and its results will be more likely to be wrong. It is therefore a decision in respect of any act before you think about it, and keep it a little longer. If for some reason you do not believe in God, then ask from your soul. If we leave everything on God. We tell them, O God! Turn it to work, do or not do? And the truth is, assume that he (God) in some way, and it will tell you recommend it or not recommend it. Believe it or not, assume the person who divine a task master and begins with the blessing of his parents, he must get success in that task. So if you are not used to it then just start putting this habit. It is a good habit and it will surely benefit. Though all do, Turn on the suspect. Because it is not your instincts. I believe you awake each morning to your door or gifts does create a different message, you accept it or not, it depends on you. Keep in mind that success is the ways in which they work very long hours and are incisively and accurately target. Crusher bull runs all day, but if you asked him how he came to know that he probably will not answer it. So bad is the condition of most of us, because we ignored the right direction. Therefore essential for the success of your work is that you are always well-planned manner.)
Jai Guruji.

No comments: