Wednesday, February 3, 2016

सत्य ..(Truth ..)


Image result for truth

मानव जीवन सत्य की क्रांति से ही शोभायमान होता है। सत्य से, पवित्रता से पुण्य कर्मो की प्राप्ति होती है। पुण्य धर्म का साधन है। पुण्य शुभ है और पाप अशुभ। ‘सत्यं कंठस्य भूषणम्’ यानी सत्य कंठ या गले का आभूषण है। सत्य से वाणी पवित्र होती है, जैसे स्नान करने से शरीर निर्मल हो जाता है। साबुन से वस्त्र स्वच्छ होता है वैसे ही सत्य से वाणी निर्मल होती है। वहीं मिथ्यावादी के मन में यह बात घर किए रहती है कि कदाचित सत्य मुङो परास्त न कर दे। मिथ्या बोलने में अनेक युक्तियां खोजनी पड़ती हैं, मनगढ़ंत कथाएं खोजनी पड़ती हैं, परंतु सत्य कहने में कोई कठिनाई नहीं होती। फिर भी लोग मिथ्याभाषण को सहज समझते हैं और सत्य नहीं बोल पाते। आजकल लोग गले में सोने और मोतियों की माला पहनकर उसे कंठ का आभूषण मानते हैं, परंतु कंठ के वास्तविक आभूषण को भूल जाते हैं। यह उनके लिए उचित भी है, क्योंकि जो लोग सत्य की पूर्ति किसी स्थानापन्न वस्तु से करते हैं उन्हें वैसा आभास हो जाता है। वास्तविक आभूषण तो सत्य है, परंतु सत्य को तो निर्धन भी गले में पहन सकता है। हीरे-मोती के कंठे तो धनवानों के पास ही है। तब यदि सत्य को आभूषण मान लिया जाए तो पैसे वालों के कंठे बेदाम हो जाएंगे। सत्य पर सारे तप निर्भर करते हैं। बड़े-बड़े तपस्वी सत्य से विचलित हो गए। जिन्होंने सत्य का पालन किया वे इस संसार से मुक्त हो गए।  दुनिया में सत्य ही श्रेष्ठ है और सदैव उसी की विजय होती है। इस कलिकाल में रहते हुए जितना हो सके सत्य का पालन करें तो निश्चय ही हमें भी सुख की प्राप्ति होगी? सत्य कैसा होना चाहिए? सत्य वही उत्तम है जिससे शांति की स्थापना हो और सुख प्राप्त हो। यदि सत्य बोलने से कलह और अशांति को जन्म मिलता है तो ऐसे में मौन रहना ठीक है। सत्य का ढोंग तो बहुत लोग दिखाते हैं, लेकिन वास्तव में कितने लोग इसका अंतर्मन से पालन कर रहे हैं, यह एक महत्वपूर्ण बात है। सत्य का पालन करने वाला कभी ढोंग से काम नहीं लेता। दुनिया में सत्यनिष्ठ व्यक्ति की पग-पग पर परीक्षा होती है। सत्य के मार्ग पर चलने वाले के लिए चारों और कांटे लगे हुए हैं। यदि हम सत्य का पालन करना चाहते हैं तो हमें अपने अंदर से क्रोध, माया और लोभ को हटाना होगा। इन नकारात्मक प्रवृत्तियों के कारण मनुष्य सत्य को छोड़ता है। सत्य तो हर आत्मा में मौजूद है। वह शाश्वत है। सत्य से प्राप्त सुख स्थायी होता है और असत्य से प्राप्त सुख क्षणिक होता है।
 जय गुरूजी 

In English:

(Human life is beautiful from the true revolution. Truth, purity and virtue leads to deeds. The virtue of religion means. Virtue and sin, evil is good. "Satyn Kantsy Bhusnm 'is the true ornament of the neck or throat. The speech is sacred truth, such as bathing the body becomes pure. Clothing is so clean with soap is pure voice of truth. The house is on the minds of the falsehood that probably will not make the truth prevail Turn. There are several tips to find a lying, fabricated stories would be sought, but there is no difficulty in saying the truth. Yet people instinctively understand the mendacity and not speak the truth. Nowadays, people wear beads around the neck and gold jewelery consider her jugular, jugular, but forget the actual jewelery. It is appropriate for them, because those who are the true fulfillment of a substitute object so they are able to sense. Jewelry is the real truth, but the truth is a poor one could wear around the neck. Kanthe is so rich with diamonds and pearls. Assuming the truth of the jewelery will be free of charge money Kanthe ones. All depend on true asceticism. Large deviations from the true ascetic. They are free to follow the truth of this world. Truth is always the best in the world and to win. While in the Klikal follow truth as possible so surely we will find happiness? What must be true? The same is true peace and happiness be perfect. Telling the truth gives rise to discord and unrest, such as the right to remain silent. Many people pretend to show the truth, but how many people actually follow that instinct, it is an important thing. Abiding truth ever pretend does not work. Sincere person in the world to step on the test. Running around to the path of truth and forks are engaged. If we want to follow the truth in us anger, greed, delusion and deregulation. Therefore a man leaves the truth of these negative trends. Truth is present in every soul. He is eternal. Lasting happiness is derived from truth and untruth is momentary.)

Jai Guruji

No comments: