शायर इकबाल कहते हैं:
तक्लीद की रविश से
तो बेहतर है खुदकुशी,
रस्ता भी ढूंढ खिज्र का
सौदा भी छोड़ दे।
तक्लीद अर्थात अनुसरण या किसी के पीछे चलने की आदत से तो आत्मघात कर लेना बेहतर है। नकल को आत्मघात के समान पश्चिम में भी माना गया है। किंतु अनुकरण बुरा नहीं क्योंकि यह जीवन की एक स्वाभाविक क्रिया है। सीखने की प्रक्रिया में अनुकरण अथवा वैसा ही करने का महत्वपूर्ण स्थान है। हम केवल अपने अनुभवों अथवा प्रयोगों द्वारा कितना सीख पाएंगे? बहुत कम। अनुकरण अथवा नकल द्वारा हम आसानी से दूसरों के अनुभवों का लाभ उठाकर अधिकाधिक सीख सकते हैं। लेकिन जीवन के हर क्षेत्र में अनुकरण हमारे लिए अच्छा नहीं। अब परीक्षाओं को ही लीजिए। परीक्षाएं जीवन की कसौटी होती हैं, लेकिन आजकल परीक्षाओं के दौरान ही सबसे ज्यादा नकल आम बात हो गई है।
प्रश्न उठता है कि नकल करना कहां तक उचित है? यह अच्छी बात है अथवा खराब? कम से कम परीक्षाओं में नकल करना तो खराब ही है। इसके बहुत ज्यादा नुकसान हैं। जब हम नकल करके पास होते हैं तो इसका सीधा-सा अर्थ है कि हममें योग्यता नहीं आती और इसका परिणाम ये होता है कि जब हम वास्तविक जीवन में कर्म के क्षेत्र में उतरते हैं तो सफलता नहीं मिलती। हमारा अज्ञान न केवल मानसिक रूप से परेशान करता रहता है अपितु व्यावहारिक रूप में भी बाधाएं खड़ी करता रहता है। बार-बार लोगों से सुनने को मिलता है कि रिश्वत देकर पास हुए थे या नकल करके! तब मन में आता है कि काश हमने नकल की बजाय ठीक से पढ़ाई कर ली होती।
जीवन का एक महत्वपूर्ण तत्व है मौलिकता। कोई भी क्षेत्र क्यों न हो, मौलिकता का बड़ा महत्व है। उसमें नवोन्मेष होता है, सर्जनात्मकता होती है। उन्नति के लिए ये दोनों ही अनिवार्य हैं। अनुकरण अथवा नकल इन दोनों का ही गला घोंट देते हैं। नकल अच्छी बात भी हो सकती है, यदि हम केवल अच्छी बातों की नकल करें। हर व्यक्ति, हर समाज व हर राष्ट्र में कुछ अच्छाइयां व कुछ बुराइयां होती हैं। विजेता कोई अलग कार्य नहीं करते अपितु अलग ढंग से कार्य करते हैं। नकल करने में भी ये महत्वपूर्ण है कि किस व्यक्ति की नकल की जा रही है और कैसे। ये भी महत्वपूर्ण है कि किस आदत, कुशलता, कला अथवा सिद्धांत की नकल की जा रही है। अपने विरोधियों अथवा प्रतिद्वंद्वियों की अच्छाइयों की नकल करना भी हमारे हित में होगा। नकल उन्नति के लिए हो, बेईमानी अथवा दिखावे के लिए नहीं। सही नकल की अक्ल आ गई तो इंसान न केवल सफलता पाता है, सही मायने में एक कलाकार भी कहलाता है।
जय गुरूजी.
In English:
(Iqbal poet says:
By Ravish of Tclid
Suicide is better,
The passage also search Khizr
Leave deal.
Tclid that follow behind or suicide is better to have the habit of walking. The copy also has been considered in the West as a suicide. But it is not bad to simulate a natural action of life. Or to simulate the same in the learning process is important. We will learn much by our experiences or experiments? very less. Or by copying simulation we can easily take advantage of the experiences of others can learn more. But not good for us to emulate in every area of life. Now, take the examinations. Examinations are criterion of life, but nowadays most copied during exams is common.
The question arises how far the cheating is justified? Is that good or bad? Copying in examinations is least bad. It's too much damage. If we are to imitate it simply means that we do not merit, and a result, it works in real life when we do not succeed in the land. Our ignorance is not only mentally disturbed, but practical as well as barriers that continues. Often hear from people that were close by bribing or by copying! Then comes to mind that I wish we would have studied properly copied instead.
Originality is an important element of life. No area may be, originality is of great importance. It is innovation, there is prolific. Both are essential for advancement. Both of which tend to strangle emulate or copy. Copy good thing can be a good thing if we only copy. Every individual, every society and every nation has some merit and some evils. Winners do not do different but function differently. It is also important that the person to copy what is being copied and how. It is also important how the habit, skill, art or theory is being copied. To imitate the virtues of his opponents or rivals also in our interest. Copy is for advancement, not to foul or appearances. Then there was the sense of copying not only the human finds success, truly an artist also known.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment