Tuesday, July 21, 2015

महावीर ने महिलाओं के पक्ष में साहस के साथ आवाज उठाई ..(Mahavira voiced in favor of women with courage ..)



यहां एक सवाल से लगातार सामना हो रहा है कि भारत में औरतों के साथ बुरा सलूक क्यों हो रहा है? हर दूसरे-तीसरे दिन कोई न कोई घटना अनिवासी भारतीयों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच देती है। आखिर वे इसका जवाब किससे मांगें? लेकिन कुछ लोग मेरे सामने सवाल जरूर खड़ा कर देते हैं कि औरतों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठ रही। ऐसे में मेरे सामने भगवान महावीर का जीवन खड़ा हो जाता है। उन्होंने अपने साधना-काल के बारहवें वर्ष में एक कठोर संकल्प लिया कि वे पूरे राष्ट्र को दास-प्रथा से मुक्त करेंगे। वह युग इस प्रथा के भयंकर कोढ़ से पीड़ित था। पशुओं की तरह ही बाजारों, हाटों और मेलों में मनुष्य की बोलियां लगती थीं। दास-दासियों का जीवन पशुओं से भी बदतर था।

संकल्प के अनुसार महावीर रोजाना कौशांबी नगर में आहार-चर्या के लिए निकलते, लेकिन बिना कुछ लिए लौट जाते। ऐसा क्रम पांच-सात दिनों चलता तो शायद लोगों को मालूम न हो पाता, लेकिन ऐसा करते चार महीने बीत गए। बात फैल गई। हर आदमी चिंतित हो गया। कौशांबी नरेश शतानीक सहित नगर के सारे लोग उनसे आग्रह करने गए कि भोजन ग्रहण कर लें, लेकिन उन्होंने किसी की तरफ देखा तक नहीं। सबको लगा कि वे ऐसा कठोर तप किसी ध्यान-योग के प्रयोग में कर रहे हैं। पांच महीने पचीस दिन बाद अचानक आग की तरह खबर फैल गई कि तपस्वी ने आज आहार-ग्रहण कर लिया। सबके अंदर जिज्ञासा पैदा हो गई कि किन हाथों को इस दान का सौभाग्य मिला। सभी हैरान रह गए कि वे हाथ न राज-परिवार के थे और न किसी श्रेष्ठि-परिवार के। वे हाथ एक दासी के थे। वह भी ऐसी, जिसके हाथों में हथकड़ियां, पांवों में बेड़ियां, मुंडित सर पर शस्त्र के घाव थे। उसके हाथों से जो आहार मिला, वे थे उड़द के बासी बाकुले। 

वह वंदनीय हो गई। कौशांबी नरेश तक ने उसके चरणों की धूलि को अपने माथे पर लगाया। इसके साथ ही तत्कालीन समाज उस दास -प्रथा से मुक्त हो गया। उस दासी का नाम था वसुमती, जो इतिहास में चंदनवाला के नाम से जानी गई। महावीर का यह कदम प्रकारांतर से समाज और राज-व्यवस्था पर गहरी चोट था। महावीर ऐसे पहले इतिहास-पुरुष हैं जिन्होंने स्त्रियों के समर्थन में पूरे साहस और विश्वास के साथ आवाज उठाई। उन्होंने अपनी धर्म-क्रांति में जन्मना नहीं, श्रेष्ठता की व्यवस्था दी। क्या आज के लोग महावीर के संकल्प से कुछ सीख ले पाएंगे?
जय गुरुजी. 

In English:

(It is constantly confronted with a question that has behaved badly with women in India, why is this happening? Every second or third day of the event NRI someone digs worry lines on the forehead. After all they ask for whom the answer? But some people raise the question for me is definitely that with women are not getting their voice against injustice. Lord Mahavir's life that stands in front of me. Silence during the twelfth year he took a harsh resolution that they will free the nation from slavery. He was suffering from leprosy fierce era of the practice. Like cattle markets, Haton and fairs were like dialects of human beings. The life of slaves was worse than animals.

Kaushambi Mahavir Nagar daily routine in accordance with the resolution to leave for food, but without the return. It shows the sequence five to seven days, then maybe people would not know, but do so months have passed. Spread the word. Everyone was worried. Kaushambi including King Stanik city that many people have urged them to make food intake, but not until he looked at someone. Everybody thought they do a meditation practices in the use of harsh austerity are. Five months, twenty-five days after the news spread like fire that suddenly ascetic diet-assumed today. All have created curiosity which the charity had the privilege of hands. All surprised that they were the hands of the Royal Family or any Sreshti-family. They were the hands of a slave. She too, which Hthkdian in the hands, feet, chains in, were sheared off head wound Arms. Her hands found the diet, they were stale Bakule urad.

He was Vandniy. Kaushambi to the King put on his forehead to the dust of his feet. Besides, the contemporary society has become free of the slave -prtha. The woman's name was vasumati history who was known as the Chandnwala. Mahavira's move was deeply hurt at the manner of the society and polity. Mahavira, the first history-men who support women with the courage and voiced confidence. Jnmna his religious revolution, not the superiority of the system. People today will get to learn some of Mahavira's resolution?)
Jai Guruji.

No comments: