Thursday, May 7, 2015

नम्रता . ..(Modesty...)


Image result for humble
एक घड़ा पानी से भरा हुआ रखा रहता था। उसके ऊपर एक कटोरी ढकी रहती थी। 
घड़ा अपने स्वभाव से परोपकारी था। बर्तन उस घड़े के पास आते, उससे जल पाने को अपना मुख नवाते। घड़ा प्रसन्नता से झुक जाता और उन्हें शीतल जल से भर देता। प्रसन्न होकर बर्तन शीतल जल लेकर चले जाते। कटोरी बहुत दिन से यह सब देख रही थी। एक दिन उससे रहा न गया, तो उसने शिकायत करते हुए अपने दिल की टीस घड़े से व्यक्त की, ‘बुरा न मानो तो एक बात पूछूं?’ ‘पूछो।’ घड़े ने शांत स्वर में उत्तर दिया। कटोरी ने अपने मन की बात कही, ‘मैं देखती हूं कि जो भी बर्तन तुम्हारे पास आता है, तुम उसे अपने जल से भरकर संतुष्ट कर देते हो। मैं सदा तुम्हारे साथ रहती हूं, फिर भी तुम मुझे कभी नहीं भरते। यह मेरे साथ पक्षपात है।’ अपने शीतल जल की तरह शांत व मधुर वाणी में घड़े ने उत्तर दिया, ‘कटोरी बहन, तुम गलत समझ रही हो। मेरे काम में पक्षपात जैसा कुछ नहीं। तुम देखती हो कि जब बर्तन मेरे पास आते हैं, तो जल ग्रहण करने के लिए विनीत भाव से झुकते हैं। तब मैं स्वयं उनके प्रति विनम्र होते हुए उन्हें अपने शीतल जल से भर देता हूं। किंतु तुम तो गर्व से भरी हमेशा मेरे सिर पर सवार रहती हो। जरा विनीत भाव से कभी मेरे सामने झुको, तब फिर देखो कैसे तुम भी शीतल जल से भर जाती हो। नम्रता से झुकना सीखोगी तो कभी खाली नहीं रहोगी। 
मुझे उम्मीद है कि तुम मेरी बात समझ गई होगी।’ कटोरी ने मुस्कराकर कहा, ‘आज मैंने ग्रहण करने का गुण सीख लिया।’
Jai Guruji 

In English:

(Was a pitcher full of water stays put. Above him was a bowl covered.
Pitcher was his philanthropic nature. Pots come to the pitcher, Bend my face to get her water. Pitcher pleasure surrenders And fills them with cold water. Jauntily pot with cold water to get away. Bowl of the day was watching it all. A day did not go to him, he complained of his heart twinge expressed pitcher, 'never mind ask one thing?' Ask. 'Pitcher replied in a calm tone. Bowl spoke his mind, "I see a pot that you have 
Comes from you fill your water Commit satisfied. I always stays with you I am, yet you never fill me. This to me is discrimination. "Quiet and sweet voice like his soft water pitcher replied," bowl sister, you are wrong. In my work as no favoritism. You see that when the dishes come to me, the water tends to assume blandly. Then I humble myself to them being filled with water, let them cool. But you're sitting on my head is always full of pride. Just politely Never Bow down before me, and then see how you are filled with cold water. Will learn to bow politely will not ever empty.
I hope you will understand my point. 'Bowl smilingly said, "Today I have learned to take the property.")
Jai Guruji

No comments: