Wednesday, May 13, 2015

भयमुक्त जीवन बनाये और बिंदास जियें. .. (Maintaining and cool to live life free of fear...)

भय मन का एक विकार है। भय से मनुष्य टूट जाता है और धीरे-धीरे उसका व्यक्तित्व भी ढह जाता है। जिसे परमात्मा से प्यार है, सबसे पहले उसके अंदर निर्भयता आती है। भय की कोई वास्तविकता नहीं होती। इसे अपने मन के पास फटकने भी न दें। यह स्वयं हमारे द्वारा पैदा किया हुआ एक विकार होता है। खेल-खेल में कायर बनाए जाने वाले बच्चे जीवन के अंतिम समय तक डरपोक बने रहते हैं। मनोविज्ञान भय को एक मनोविकार मानता है। जब मनुष्य मन से भयभीत होता है तो उसके मस्तिष्क की ग्रंथियां सक्रिय होकर स्नाव प्रवाहित करने लगती है। इस कारण उसकी मानसिक दृढ़ता कमजोर हो जाती है। इसका प्रभाव अलग-अलग व्यक्तियों पर अलग-अलग प्रकार से पड़ता है। बच्चों को बचपन से ही बहादुर बनाने का प्रयास करें। उन्हें धर्मवीर, शूरवीर या कर्मवीर बनाएं, जैसे शिवाजी की मां ने उन्हें बनाया। बच्चों के मन में शुरुआत से ही अच्छे संस्कार डाले जाएं और उन्हें समाज के हित में कुछ करने के लिए प्रेरित किया जाए। यदि बच्चों के कोमल में उच्च आदर्शो और शिक्षा व संस्कार का मेल होगा तो वह स्वयं ही कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे। मदालसा ने अपने मन मुताबिक अपने बच्चों को बनाया। कुछ लोगों के बात-बात में रोंगटे खड़े हो जाते हैं, घबराने लगते हैं, डर से कांपने तक लगते हैं। कुछ लोग तो चूहे, छिपकली, कुत्ते आदि से इतना डरते हैं कि वे इनके पास आना तो दूर, इर्द-गिर्द फटकना भी पसंद नहीं करते।  भय वाला व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में असफल होता है। जिसके पास आत्मविश्वास व आंतरिक मजबूती है, वह बड़ा से बड़ा कार्य चुटकी में कर देता है। यदि डरना ही है तो पाप से डरें, कुकर्म से डरें ताकि आप परमात्मा के प्यारे लाड़ले बन सकें। मृत्यु और दुर्घटनाओं के घटने का भय अक्सर मनुष्य को सताता रहता है। इस भय को भी ईश्वर के प्रति आस्था रखकर जीता जा सकता है। जो होना है, वह होकर रहेगा। याद रखें, ईश्वर ने आपको डरपोक बनकर जीने के लिए नहीं भेजा है। आप भयमुक्त जीवन जीना सीखें। आप अपनी छिपी हुई शक्तियों को जाग्रत कर ऊंचाई के शिखरों को छुएं। सद्कार्यो से निर्भयता आती है और जीवन में उच्चता आती है।
जय गुरुजी. 

In English:

(Fear is a disorder of the mind. Fearing Man breaks and slowly his personality is shattered. The divine love, in her fearlessness comes first. Fear is not a reality. Do not close your mind to it near too. It is a disorder in itself was created by us. Sport created coward till the end of the child's life remain timid. Fear is an emotion psychology acknowledges. When the human mind is frightened of her brain active and Snav glands starts to flow. This diminished his mental toughness. Its impact on individuals with varying needs. Children try to make the brave from childhood. Dharmveer them, knight or Create Karmaveer, such as Shivaji's mother made them. Children must be put to good values ​​in mind from the beginning and be inspired to do something in the interests of society. If the children's education and ritual combines gentle high ideals and then himself be inspired to do something better. Mdalsa his mood and made their children. Some people are talking-point startling, disconcerting start, seem to tremble with fear. Some mice, lizards, dogs, etc., so that they are afraid to come to them so far, around winnow do not like. A person is unsuccessful in fear every area of ​​life. The confidence and inner strength, he makes up in the big pinch. If fear is the fear of sin, fear of sin, so that you can become God's beloved pet. Fear of death and the occurrence of accidents is often persecuting humans. This fear also can be won to God by faith. What's meant to be will be. Remember, God does not send you to live like a coward. You learn how to live a life free of fear. You are waking up to the height of the peaks touch the hidden powers. Sdkaryo fearlessness comes from the altitude in life comes.)
Jai Guruji. 

No comments: