एक किशोर ने 14 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता को पत्र लिखा और बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है। जर्मनी में पढ़ाई पूरी करने के बाद उसका अधिकांश समय अविष्कारों के लिए शोध और नए-नए प्रयोगों के बीच ही निकलने लगा। काम के प्रति उसका समर्पण देखकर हर कोई चकित था। एक दिन जब वह अपनी वर्कशॉप में प्रयोग कर रहा था, अचानक उसके इंजन में बहुत जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से उसका वर्कशॉप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई महत्वपूर्ण चीजें जलकर खाक हो गईं। वह खुद भी बुरी तरह घायल था। उसे लंबे समय तक उपचार के लिए अस्पताल में रुकना पड़ा। इतने बड़े हादसे के बावजूद वह डरा नहीं। न तो उसने हिम्मत छोड़ी और न ही मायूसी और निराशा को अपने करीब फटकने दिया। स्वस्थ होने के बाद वह फिर अपने वर्कशॉप जा पहुंचा। इतने बड़े हादसे के बावजूद उसके चेहरे पर किसी प्रकार का अफसोस या शिकन नहीं थी। वह पूरे उत्साह के साथ नए सिरे से अपने काम में जुट गया। लोग उसके इस जुझारु और प्रेरणादायक जज्बे को देखकर हैरान थे। इसके बाद उसने कई सफल आविष्कार किए और कई भाप इंजनों का डिजाइन तैयार किया। उसके आविष्कारों में डीजल इंजन प्रमुख रहा। यह महान इंजीनियर था रुडोल्फ डीजल। आज का डीजल इंजन रुडोल्फ डीजल के मौलिक सिद्धांत का परिष्कृत और उन्नत संस्करण है। अनेक अविष्कारों के प्रति इस समर्पित भाव और कभी हार न मानने की प्रवृत्ति के कारण रुडोल्फ डीजल आज भी नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं। अगर आपके पर लगन है तो कोई भी मंजिल दूर नहीं.
जय गुरुजी.
In English:
(A teenager at the age of 14, wrote a letter to his parents he wanted to be an engineer in the future. After completing his studies in Germany for most innovation between research and seek out new experiments. Everyone was amazed at his dedication to work. One day when he was using in his workshop, suddenly very loud explosion in the engine. The workshop was badly damaged by the blast. Many important things have been blown. He was also injured. He had to stay in hospital for longer treatment. Despite the tragedy, he is such a big scare. So he did not dare to come close to or desolation and despair. He then went to his workshop after treatment. Despite such a big accident or wrinkle on her face was not some sort of regret. He started working with enthusiasm was renewed. People were shocked to see her this laborious and inspiring spirit. He then made several successful inventions and designed steam locomotives. His inventions have been leading diesel engine. It was a great engineer Rudolf Diesel. Today's diesel engines, refined and improved version of the basic principles of Rudolf Diesel. This devotion to many innovations and never give up because of the tendency Rudolf Diesel still remain an inspiration to the new generation. If you have any passion is off the floor.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment