Monday, March 30, 2015

वास्तव में ईश्वर जहां हैं, वहां जाने के लिए कोई तैयार नहीं ..(Where are the gods, there Not willing to let someone..)


Image result for spiritual photosएक फकीर एक बंजारे की सेवा से बहुत खुश हो गया। उसने बंजारे को एक गधा भेंट किया। बंजारा बहुत खुश हुआ क्योंकि अब न तो उसे बोझ ही ढोना पड़ता और न पैदल चलना पड़ता। लेकिन एक दिन लंबी यात्रा में गधा बीमार पड़ गया और परलोक सिधार गया। दुखी बंजारे ने एक गड्ढा खोदकर उसे दबा दिया और वहीं बैठकर रोने लगा। इतने में एक यात्री वहां से गुजरा। उसने सोचा, जरूर किसी महान व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। वह थोड़ा सा झुका और उसने वहां कुछ पैसे चढ़ा दिए। बंजारा यह देखकर चकित हुआ और उसने कुछ कहना चाहा, लेकिन यह सोचकर नहीं बोला कि इससे यात्री की श्रद्धा को ठेस पहुंचेगी। 

उसके जाने के बाद बंजारे ने सोचा, इस प्रकार तो अन्य यात्री भी आकर पैसा चढ़ाने लगेंगे। यह अच्छा खासा धंधा हो जाएगा। बस, वह हर रोज वहां आता, बैठकर रोने का नाटक करता। लोग आते, उसे देखकर नतमस्तक होते और पैसा चढ़ा जाते। उसने उस जगह को एक समाधि का रूप दे दिया और खबर फैला दी कि किसी महान व्यक्ति की मृत्यु हो गई। धीरे-धीरे गधे की कब्र महान व्यक्ति की समाधि मान ली गई। धीरे धीरे बंजारा धनवान हो गया।

अचानक एक रोज वही फकीर, जिसने बंजारे को गधा दिया था, वहां से गुजर रहा था। उसने सोचा कि चलो समाधि के दर्शन कर लें। जब फकीर वहां पहुंचा, तो उसने देखा, अरे, यह तो वही बंजारा है। उसने बंजारे से पूछा -‘ये बता, तू क्यों रो रहा है?’ बंजारे ने कहा -‘अब आपसे क्या छिपाना, असल में यह उसी गधे की कब्र है, जिसे आपने मुझे भेंट किया था। जीते जी तो इसने खूब सेवा की ही, मरने के बाद भी सेवा कर रहा है। अब मुझे कोई कमी नहीं रही।’ फकीर ने हंसते हुए कहा-‘जिस गांव में मैं रहता हूं, वहां भी ऐसी ही एक कब्र है। तुझे पता है किसकी कब्र है वह? वह इसी गधे की मां की कब्र है।’ 

धर्म के नाम पर, इस प्रकार भी लोगों को छला जा रहा है। लोग वहां जाते हैं, जहां भगवान आए थे। जहां भगवान ने विश्राम किया था। लेकिन वहां जाने के लिए कोई तैयार नहीं, जहां भगवान हैं। वास्तव में साक्षात भगवान जहां हैं, वहां जाने के लिए कोई तैयार नहीं। तुम्हारा असली भगवान तुम्हारे ही अंदर है, जो जीता-जागता है। अपने उस भगवान के भी तो दर्शन करने चाहिए जो हर समय तुम्हारे साथ मौजूद रहता है। जहां भगवान हैं, वही है तुम्हारा असली तीर्थ। असली तीर्थ भी तुम्हारे ही अंदर है। वहां भी जाना चाहिए, परमानंद पाना चाहिए। आंखें खोलो। अपने भीतर विराजे आत्मास्वरूप भगवान का दर्शन करो। आत्मानुभव से ही असलियत मालूम होगी।

जय गुरुजी. 

In English:

(Was very happy with the service of a mystic nomad. He presented an ass gypsy. *Banjara very happy because now not only to carry her burden and not to walk. But in a day-long visit to the donkey fell ill and passed away the next world. Unhappy wanderers dug a pit to sit him down and wept there. So the traveler went from there. He, of course, is a great person died. She gave a little bow, and he climbed some money there. Nomadic was amazed to see, and he wanted to say something, but it did not think it hurt the faith of the individual reach.

After she thought Gypsies, thus forcing the other passengers take the money back. It will be quite a racket. Simply, it arrives every day, sitting pretends to cry. People come to see him are neck and money are boarded. He gave the place a tombstone as news spread that a great man had died. Gradually, the mausoleum of the great man's grave was met ass. Banjara gradually became rich.

Suddenly one day, the mystic, the gypsy had sex, there was passing. He thought that's sure to visit the mausoleum. Reached the mystic, he saw, hey, this is the Banjara. He told nomad -'ye asked, Why do you cry? 'Gypsy-'ab you hide the fact that it is the tomb of ass, did you call me. Brilliant service, so it's only alive, even after death is service. Now I'm not short. "'jis Village saint said with a laugh as I am, there is such a grave. Do you know that grave? He is the donkey mother's grave. "

In the name of religion, thus people are being deceived. There are people, where God had come. Where God had rested. But there is not a ready to go where God. Where are the symbol of God, there is no ready to go. Your real God is inside of you, which is live. Even his philosophy that God is present with you at all times to be. Where is God, what is your true pilgrimage. Even though you are in a real pilgrimage. There also needs to be to ecstasy. Eyes open. Let sit within philosophy Atmaswrup God. Atmanubv will know the reality.)

*Banjara -       Stroller
*Atmaswrup - Self - Image

Jai Guruji.

No comments: