Sunday, March 8, 2015

भीतर का दीपक ...(The lamp inside ..)




भीतर का दीपक .... (The lamp inside ..)


Image result for spiritual lamp
एक आदमी रोज सुबह के वक्त मंदिर जाता और एक दीपक जलाकर रख आता। यह सिलसिला काफी लंबे अर्से से चला आ रहा था। मंदिर के ठीक सामने अपने घर की बैठक में बैठे एक नौजवान ने एक 
दिन उसे देख लिया। जब वह दीपक जलाकर जाने लगा तो उसने उसे रोककर पूछा- ‘भाई साहब, भगवान में आपकी बड़ी गहरी श्रद्धा मालूम होती है। न जाड़ा देखते हो, न गर्मी, न बरसात, नित्य नियम से यहां आकर दीया जला जाते हो। वह आदमी हंसा और बोला- सवाल श्रद्धा का नहीं, दूसरा है। एक बार की बात है, मैं एक मुकदमे में फंस गया। तब मैंने भगवान से प्रार्थना की कि मैं मुकदमा जीत जाने पर रोज मंदिर में आकर दीपक जलाया करूंगा। भगवान ने मेरी सुन ली। मेरी जीत हो गई। उसी दिन से मैं बराबर अपने वचन का पालन कर रहा हूं।’ नौजवान ने उत्सुकता से पूछा-‘क्यों भाई, वह मुकदमा क्या था/’ गंभीर होकर वह आदमी बोला-‘अरे क्या बताऊं, मैंने नीचे के लोगों को मिलाकर एक जमीन अपने नाम करा ली। पड़ोसी उस मामले को अदालत में ले गया। भगवान ने कृपा करके पड़ोसी को हरा दिया। और बस, वह जमीन मेरी हो गई।’

नौजवान ने उस आदमी को कठोर दृष्टि से देखा और कहा- ‘हमने तो सुना था कि भगवान सदा न्याय में साथ देते हैं, अन्याय में नहीं।’ आदमी ने बुरा मुंह बनाते हुए कहा- ‘कैसी बेतुकी बातें करते हो।’ नौजवान ने उसे टोका, ‘तुम बाहर भले ही दीपक जलाते हो, लेकिन तुम्हारे भीतर का दीपक तो तब से बुझा ही पड़ा है।’ नौजवान की बात समझते ही आदमी का सिर शर्म से झुक गया। 

(जय गुरूजी)

Translate in English:

(A man goes to the temple every morning and do keep a lamp burning. It was quite a long time away from the series. Sitting in front of the temple of your home, a young man meeting a
The day saw her. He stopped and asked if he was lighting the lamp 'Brother, God knows you have a deep reverence. Winter may not see, nor heat, nor rain, the lamp burned continually come and go by the rules. The man laughed and said not a question of faith, is another. One time, I got stuck in a lawsuit. Then I prayed to God that I will win the case on the day lit the lamp in the temple here. God has answered my prayers. I had won. The same day I am equal follow his word. "The young man asked eagerly-'kyon brother, he was sued / 'serious, he told the man-'are me see, I own a ground including those below The name has undergone. Neighbor took her case to court. Please God defeated neighbor. And, it was my land. "

The man looked up and said hardened youngster "We had heard that the Lord always accompany justice, not injustice." The man said, making bad faces do absurd things. "By youth interrupted, "You're even light lamps, but in your case, the lamp is extinguished had." understand the point of the young man's head hangs in shame.)

(Jai Guruji.)

No comments: