बुरा न मानो होली है ...
हर रंग का आपना एक स्वभाव है जो किसी- न- किसी इंसान के मिजाज से मेल खाता है। यही कारण है कि रंगों के संबंध में विभिन्न प्रकार के लोगों के चरित्र के अनुरूप पसंद या नापसंद होती है।
रंगों की दुनिया बड़ी ही लुभावनी होती है। प्रत्येक रंग का अपना एक अर्थ और व्याकरण होता है, उसका अपना मिजाज और आकर्षण होता है। रंगों का मनुष्य के शरीर से नहीं, उसकी मनः स्थिति और मूड से भी गहरा रिश्ता है। वे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर अपना प्रभाव डालते हैं।
कुछ लोग लाल रंग अधिक पसंद करते हैं, तो कुछ हरा रंग। कुछ नीला चाहते हैं तो कुछ अन्य पीले रंग में अपनी अनुकूल अभिरुचि अभिव्यक्त करते हैं। कुछ लोगों को बैंगनी रंग पसंद होता है तो कुछ को नारंगी या गुलाबी आखिर ऐसा क्यों होता है? दरअसल ये रंग ही मनुष्य के स्वभाव को बयां करते हैं।
सफेद रंग यह रंग संपूर्ण रंग माना जाता है। जो लोग आत्म पूर्णता के खोजी हैं वे सफेद रंग ही पसंद करते हैं। शुद्धता का प्रतीक सफेद रंग सूखा और निरानंद है। भावनात्मक रूप में देखा जाए तो यह रंग ठंडा रंग है।
पीला रंग यह रंग मानसिक आध्यात्मिक है। जो लोग पीला रंग पसंद करते हैं वे प्रायः भौतिक जगत (व्यावहारिक संसार) से संतुलन बनाए रख पाने में थोड़ी कठिनाई पाते हैं। पीला रंग ज्योति का पर्याय माना जाता है। इसको देखने से मन में प्रकाश, ज्ञान का आभास होता है। इसका मस्तिष्क पर सीधा प्रभाव पड़ता है और मन अध्यात्म की ओर उन्मुख हो जाता है। देवी-देवताओं को अधिकतर पीला वस्त्र ही पहनाया जाता है।
नारंगी रंग यह रंग प्रसन्नता और सामाजिकता का घोतक है। वे लोग जो अपने सामाजिक संबंधों की उष्मता को बनाए रखना चाहते हैं, नारंगी रंग पसंद करते हैं। इस रंग का अधिक उपयोग करने वाले व्यक्ति सामान्यतः दो व्यक्तियों के बीच होने वाले संबंधों को बेहतर संबंधों का कायम रखने के लिए सक्रिय दिलचस्पी लेते हैं। ऐसे लोग विचारवान होते हैं। नारंगी रंग से मानसिक शक्ति को भी वढ़ावा मिलता है।
गुलाबी रंग कोमलता, सज्जनता और स्नेह का प्रतीक है। अमूमन युवा वर्ग गुलाबी रंग के प्रति आकर्षित रहता है। अतः गुलाबी रंग की पसंद को अवस्यकता का प्रतीक भी माना जाता है। गुलाबी रंग मन को शांति प्रदान करता है। आक्रामक व्यवहार और असामाजिक आचरण से ग्रस्त लोगों के लिए गुलाबी परिवेश शमनकारी होता है। जिन लोगों को अनिद्रा और तनाव रहता है उन्हें अपने कमरे में गुलाबी रंग से पेंट करवाना चाहिए।
नीला रंग यह रंग मानसिक शांति प्रदान करता है। शारीरिक संतुलन को बनाए रखने में कारगर भूमिका निभाता है। यह रक्तचाप को नियंत्रित करता है और नाड़ी की गति सामान्य बनाए रखने में सहायक होता है। श्वांस संबंधी बीमारी, तनाव अनिद्रा में नीला रंग राहत देता है। यह उत्तेजित मानसिक तरंगों को काबू में रखता है। नीला रंग अधिकतर अंतर्मुखी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। यह अनुदार, किंतु कार्य प्रवण लोगों का रंग है। आत्मनिरीक्षण के लिए व्यक्ति को प्रेरित करता है।
यह रंग मन को परलौकिकता की ओर ले जाता है। यह स्वच्छ शीतल और शुद्ध माना गया है। यह शांति, अहिंसा और कल्पना का प्रतीक है। यह व्यक्ति को अभिनव कल्पना और मौलिक सृजन की ओर प्रेरित करता है।
जामुनी रंग यह सामान्य लोगों की पसंद का रंग है। इस रंग का अधिक प्रयोग व्यक्ति को परिष्कृत अभिरुचियों की ओर संकेत करता है। यह रंग भी कल्पना प्रधान है। इसका असर जादू-सा होता है। रहस्य को छिपाए हुए यह रंग बलिदान की प्रवृत्ति की ओर भी व्यक्ति को उन्मुख कर सकता है। प्राचीनकाल में यह रंग धैर्य बलिदान के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह प्रायश्चित और तप का भी प्रतीक माना गया है।
लाल रंग यह रंग प्रभुत्व, शक्ति और ऊर्जा का पर्याय है। यह एक साथ प्रेम और हिंसा का प्रतीक है। लाल हिंसक क्रांति का प्रतीक है। स्त्रियां मांग में लाल रंग का सिंदूर लगातीं हैं। लाल रंग मस्तिष्क की तरंगे उत्तेजित करता है। यह रत्तचाप बढ़ाता है और पाचन क्रिया अधिक गतिशील करता है। लाल रंग भक्ति और धार्मिक अनुराग का भी प्रतीक है।
हरा रंग यह राहत पहुंचाने वाला रंग है। संतुलित और सहज है। सामाजिक रूप से यह कई व्यक्तियों का पसंदीदा रंग होता है। सभ्य और परम्परा प्रिय व्यक्तियों का भी पसंदीदा रंग हरा रंग होता है। यह रंग शाति का प्रतीक है और मन की चंचलता को दूर करता है।
Translate in English :
Holi hai do not mind.
Each color has a flair that you live somewhere kishi-n-kishi matches the mood of a person. That is why the relationship of colors to suit a variety of people like or dislike the character.
The world is a very breathtaking colors. Each color has its own meaning and grammar, it is his temperament and charm. The colors of the human body, not his state of mind and mood also has close relations. Their impact on the physical and mental health.
Some people prefer red, some green. If some other yellow blue express its favorable interest. Some people like purple, orange or pink Finally, if something happens, why? Actually to tell the color of man's nature.
1. Full color white is considered the color. Those who seek to Self-perfection they prefer white. Dry and stark white color is a symbol of purity. This color is the color to be seen as emotionally cold.
2. Yellow is the color of mental spiritual. Often they are people who prefer yellow material world (practical world) find little difficulty in holding the balance. Yellow light is used as a synonym. In the light of it, the mind, the appearance of wisdom. This has a direct effect on the brain and the mind is oriented towards spirituality. Most gods are wearing yellow clothes.
3. Orange color symbolizes happiness and socializing. Those who wish to maintain their social relations warming, like orange. More use of the color the relationship between the person, two persons to maintain better relationships take an active interest. Such people are speculative. Promote the mental strength to get orange.
4. Pink color softness, gentleness and affection symbolizes. Youth is usually attracted to pink. Therefore, the choice of pink color is considered a symbol of minority. Pink provides peace of mind. For people with antisocial behavior, aggressive behavior and extinguishing environment is pink. People who have insomnia and stress should have their room painted pink.
5. Blue is the color that provides peace of mind. Effective role in maintaining body balance. It regulates blood pressure and pulse rate is helpful in maintaining normal. Respiratory disease, stress, insomnia relief is blue. This control is excited mental waves. The blue color is preferred by most introverted. The conservative, but is the color of people prone to act. Induces the person to introspection.
This leads to the color on the mundane mind. Soft and pure as it is clean. The peace, non-violence and is a symbol of imagination. This person is inspired to create innovative and inventive imagination.
6. Purple is the color of choice of the common people. Using more of the color indicates the person has refined tastes. This color is also head imagination. The effect is like magic. The color trend towards hiding secret sacrifice may oriented person. In ancient times, it is the color used to sacrifice patience. It is considered a symbol of atonement and penance.
7. Red color dominance, power and energy is synonymous. It is a symbol of love and violence. Red is the symbol of violent revolution. Women are in demand Lgatin red vermilion. Red stimulates brain waves. It is more dynamic blood pressure increases and digestion. Red is a symbol of devotion and religious passion.
8. The color green is the relief. Is balanced and comfortable. Is the favorite color of many people socially. Decent and tradition dear people's favorite color is green. This color is a symbol of peace of mind and removes versatility.)
Jai guruji
No comments:
Post a Comment