Monday, March 30, 2015

समाज की धरोहर.... (Heritage of Society ..)

अन्न को बर्बाद न करे, इससे कितनी जिंदगी  आप बचा सकते है.
(Do not waste food, this is how you can save life.)



Image result for hungry childrenएक युवा भारतीय अमीर अपने मित्रों सहित मौजमस्ती के लिए जर्मनी गया। उनकी नजर में जर्मनी एक विकसित देश था, इसलिए वहां के लोग विलासिता का जीवन जीते थे। डिनर के लिए वे एक रेस्त्रां में पहुंचे। वहां एक मेज पर एक युवा जोड़े को मात्र दो बीयर और दो डिश के साथ भोजन करते देख उन्हें बड़ा अचंभा हुआ। सोचा, यह भी कोई विलास है। एक अन्य टेबल पर कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी बैठी थीं। बैरा टेबल पर आकर हर प्लेट में जरूरत के अनुसार चीजें डाल जाता। कस्टमर अपनी प्लेट में कोई जूठन नहीं छोड़ रहे थे। भारतीय युवकों ने भी आर्डर दिया, परंतु खाने के बाद आदतन ढेरों जूठन छोड़ दी। बिल देकर चलने लगे तो बुजुर्ग महिलाओं ने युवकों से शालीनता से कहा, ‘आपने काफी खाना बरबाद किया है, ये अच्छी बात नहीं है। आपको जरूरत भर ही ऑर्डर करना चाहिए था।’ युवकों ने गुस्से में कहा, ‘आपको इससे क्या कि कितना खाया और कितनी झूठन छोड़ी? हमने पूरे बिल का भुगतान किया है...’ नोकझोंक के बीच एक महिला ने कहीं फोन किया और कुछ देर में ही सोशल सिक्योरिटी के दो अफसर आ पहुंचे। सारी बात जानने के बाद युवाओं को पचास यूरो की पर्ची काटकर जुर्माना भरने को कहते हुए अफसर बोला, ‘आप उतना ही खाना आर्डर करें, जितना खा सकें। माना कि पैसा आपका है परंतु देश के संसाधनों पर हक तो पूरे समाज का है! और कोई भी इन्हें बरबाद नहीं कर सकता, क्योंकि देश में कितने ही लोग ऐसे हैं जो भूखे रह जाते हैं।’
यह सुनकर युवकों ने फिर कभी ऐसी गलती न करने का फैसला कर लिया।

जय गुरूजी 

In English: 

(Fun with your friends in Germany for a young Indian was rich. Germany was a developed country in the eye, so there were people live a life of luxury. They arrived at a restaurant for dinner. There is a young couple at a table with only two beers and two dish meal was the biggest surprise to see them. Thought, it is a luxury. Some elderly women were sitting at another table. The waiter came to the table to put things in accordance with the needs of each plate. Customers were not leave garbage in your plate. Ordered the young men, but left after dinner habitually refuse piles. By Bill running decently from the old women said the youths, "You've wasted enough food, it's not good. You should have the order to fill the need. "Angry young men said," how did you do it and how did Garbage? We have to pay the bill ... "*Nokjonk somewhere between the phone and a woman in a while the two officers arrived as Social Security. Knowing the whole thing slip cutting youth fined fifty euro, saying officers said, 'Do you order more food, can-eat. But the country's resources to be right on the money when you have the whole of society! And no one can destroy them, because there are many people in the country who are just hungry. "
Hearing this, young men decided not to make that mistake again.)

*Nokjonk - impugnment 

Jai Guruji

No comments: