Monday, March 30, 2015

सच्चा मित्र संजीवनी की तरह है जिसे मिला मानो खजाना मिल गया ...(A true friend is the kind of lifesaving Found that almost hit the jackpot..)



Image result for good friendsहम सभी के परिचित और दोस्त होते हैं। भले ही बचपन के, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या आस-पास कॉलोनी में रहने वाले हों, मित्र तो सभी के होते हैं। सच्चा मित्र बनना और बनाना हर इंसान की इच्छा होती है। लेकिन, सच्चे मित्र बहुत कम मिल पाते हैं। ऐसा मित्र, जिस पर हम भरोसा कर सकें, जिसके साथ अपनी हर बाते शेयर कर सकें। धर्मशास्त्रों में सच्चा मित्र उसे कहा गया है, जो सुख-दुख में साथ दे। ऐसे दोस्त से कभी भी डर नहीं लगता। ये सही रास्ते पर चलने में हमारे मददगार होते हैं। लेकिन, ऐसा दोस्त कौन है? क्या वह जो सिर्फ परिचत है? सच्ची दोस्ती प्रेम, विश्वास व भरोसा, एक-दूसरे का ख्याल रखने और चिंताओं पर ही आधारित होती है। क्या, कभी इस प्रश्न का उत्तर आपने खुद से पूछा है? 

प्रिय शब्दों से मित्रों की संख्या बढ़ती है और मधुर वाणी से मैत्रीपूर्ण व्यवहार। हमारे परिचित अनेक हों, किंतु परामर्शदाता ईश्वर एक ही है। ईश्वर ही सच्चा दोस्त है, जो जीवन के हर पल में हमारी परछाई बनकर साथ रहता है। उस पर अपनी आंखें बंद कर, विश्वास व भरोसा करते हैं। जब सुखी या दुखी होते हैं, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और प्रार्थना के रूप में उससे बातें करते हैं। जीवन की हर बात उससे साझा करते हैं और फिर खुद को हल्का महसूस करते हैं। किसी भी कार्य की शुरुआत हम ईश्वर से आशीर्वाद लेकर ही करते हुए कहते हैं-‘हे मेरे मालिक, मुझ पर अपनी छत्र-छाया बनाए रख, मेरा मार्गदर्शन कर और मुझे सफलता प्रदान कर।’ 

कोई मित्र अवसरवादी होता है, वह विपत्ति में साथ नहीं देगा। कोई मित्र शत्रु बन जाता है और अलगाव का दोष भी हमें ही देता है। कोई मित्र हमारे यहां खाता-पीता है, किंतु विपत्ति के वक्त दिखाई नहीं देता। समृद्धि के दिनों में वह हमारा अंतरंग बन कर रौब जमाता है, किंतु दुर्दिन आते ही शत्रु बनकर मुंह फेर लेता है। परीक्षा लेने के बाद किसी को मित्र बना लो, लेकिन उस पर तुरंत विश्वास मत करो। अपमान,अहंकार और विश्वासघात के कारण मित्रता टूट जाती है। कभी ऐसा भी होता है, जिस दोस्त पर हम सबसे ज्यादा विश्वास व भरोसा करते हैं, वही विश्वासघात करता है और हृदय पर चोट लगने पर मित्रता टूट जाती है। 

अगर, हम संकट और दरिद्रता में मित्र का साथ दें तो उसकी समृद्धि और विरासत के साझेदार बन सकते हैं। सच्चा दोस्त जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उससे घर-परिवार व समाज में पहचान बनती है। सच्चा मित्र प्रबल सहायक है। जिसे मिल जाता है, समझो उसे खजाना मिल गया। ऐसे मित्र की कीमत धन से नहीं चुकाई जा सकती। सच्चा मित्र असल में संजीवनी है। वह जैसा है, उसका मित्र भी वैसा होगा।

जय गुरुजी 


In English: 

(We are all familiar and friends. Even in childhood, school, college, office or living in the colony are nearby, all are friends. True friend to be the desire of every human being. However, very few real friends met. The friend, whom we can trust, with whom you can share all the details. He was a true friend of mythology, which give pleasure with pain. Never afraid of a friend. These are helpful to our walk on the right path. But who is this dude? What he is only familiar? True friendship, love, trust and confidence, taking care of each other and are based on worries. Do you ever asked yourself this question is that?

Dear words, increasing the number of friends and sweet-friendly behavior. We have many familiar, but God is the same consultant. God is the only true friend, who lives every moment of life with our shadow. He closed his eyes, faith and trust. When you are happy or sad, pray and pray to God to do things to her as. Everything in life is to share with him and feel lighter. God blessed us with a debut-'he my boss as saying, maintain shade umbrella over me, guide me and give me success. "

A friend is opportunistic, with the evil will not. Becomes a friend and segregation defects enemy gives us. We have no friends eating and drinking, but does not show up when adversity. In the days of prosperity that we become intimate Rob arranges, but turned adversity takes as soon as the enemy. After taking the test, make a friend, but do not trust him immediately. Insults, arrogance and betrayal of friendship breaks down. Sometimes it happens, which we most trust and rely on friends, the betrayal and friendship broken heart injury.

If, we note with friend in distress and poverty can partner with its richness and heritage. A true friend is a very important in life. Her identity is formed in the family and society. A true friend is a strong support. Which has found the treasure he found Treat. Such comments may be paid from the funds of the price. A true friend is actually lifesaving. He's like, would like his friend.)

Jai Guruji

No comments: