Friday, March 20, 2015

विवेक और शिक्षा ..(Conscience and education ...)(良心と教育 ..)


कहा गया है कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। यह सही है कि मनुष्यों को तो विवेकशील प्राणी कह दिया गया, लेकिन क्या सभी व्यक्ति विवेकी बन सके? नहीं, मनुष्य एक अविवेकी प्राणी है। उसके पास अपना विवेक नहीं है, क्योंकि जिस व्यक्ति को विवेक हो जाता है भला वह पशुवत कैसे हो सकता है? एमए और पीएचडी की डिग्री लेने वाला व्यक्ति यदि अपने आप को शिक्षित कहता है तो उसके सारे गुण विकसित हो जाने चाहिए, उसका सर्वागीण विकास होना चाहिए, उसे जीवन जीने की कला का ज्ञान होना चाहिए, परंतु ऐसा नहीं होता। यदि ऐसा नहीं होता है तो हमारी शिक्षा में कहीं न कहीं दोष है। हमारी शिक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि या भूल है। यदि हम स्वस्थ हैं तो फिर शिक्षित होंगे ही, क्योंकि हमने जीवन के नियमों का पालन किया है।  हमने जीवन जीना सीख लिया है। मठों, पाठशालाओं, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में जाकर हमने गुरुओं से जीवन जीने की कला का ज्ञान प्राप्त कर लिया है। हमें हंसना, बोलना और दूसरों से व्यवहार करना आ गया है। हम लोग अक्सर ऐसा देखते हैं कि तथाकथित आधुनिक लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलते हैं। वे सड़कों के किनारे बने किसी होटल में जाकर भोजन पैक करवाते हैं, क्योंकि ऐसे लोग इतने व्यस्त होते हैं कि न तो उनके और न ही उनकी पत्नी के पास इतना समय होता है कि घर जाकर अपने हाथों से भोजन पका कर खा सकें। अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए भोजन, शयन और जागरण के नियमों के साथ व्यायाम भी जरूरी है ताकि हमें बाद में पछताना न पड़े। हमारे बचपन का समय खेलने, नाचने-गाने, मुस्कुराने और आनंदित होने का होता है। इसलिए हमें बचपन को बचपन की तरह ही भोगना चाहिए, किंतु इसका मतलब यह नहीं है कि बच्चे दिनभर कम्प्यूटर पर गेम खेलें और विलासप्रिय बन जाएं। ऐसे में हमारी शिक्षा भला किस काम की? पच्चीस वर्ष की अवस्था जवानी की अवस्था होती है और पचास वर्ष की अवस्था तक इसके विकास का समय होता है। इस बीच आप आनंद मनाएं, गृहस्थ जीवन का पालन करें और यदि इसमें आप अपना भलीभांति समावेश कर लेते हैं तो आपका आगे का जीवन आनंदमय हो जाएगा।

जय गुरुजी. 

Translate in English:

(That man is a social creature said. It said the men were so intelligent creature, but be prudent to everyone? No man is an impetuous creature. He is not your conscience, conscience is because he is the person how to be brutish? MA and PhD degree if the person asks you to educate yourself all his property should be developed, it should be all-round development, should have knowledge of how to live her life, but it does not. If it does not, somewhere in our education is to blame. Our education system is an error or mistake. If we are healthy, educated, well then, because we have to follow the rules of life. We have learned to live life. Monasteries, schools, colleges and universities, we went teachers have acquired knowledge of the art of living. We laugh, speak and behave with others arrived. We often see that the so-called modern people go in large vehicles. To keep your body healthy and hearty meals, sleeping and waking, so we also need to work with the rules do not regret later. Playing time of our childhood, dance-songs, smiles and is happy to be. So we must suffer like childhood to childhood, but that does not mean that the kids play games on the computer all day and become luxury. What a good job, our education? The state is the age of twenty-five and fifty years old youth from the time of its development. Come enjoy the meantime, follow the worldly life and if it manages to bring you well in your next life will be delightful.)


Jai Guruji.

Translate in Japanese :

(あの男社会のクリーチャーは、言われています。それは、男性はとても知的な生き物だったと述べたが、誰にでも賢明で?いいえ男は衝動的な生き物ではない。彼は野蛮なことをどのように人であるため、良心がある、あなたの良心​​はないのですか? MAと博士号の学位人は彼のすべてのプロパティが開発されるべきである自分自身を教育するように要求した場合には、それは彼女の人生を生きる方法に関する知識を持っている必要があり、オールラウンドの開発する必要がありますが、それはしていません。そうでない場合は、私たちの教育のどこかには責任がある。私たちの教育システムは、エラーまたは間違いです。私たちが教育を受け、健康であれば、よくして、私たちは持っているので、生活のルールに従うこと。私たちは人生を生きることを学んだ。修道院、学校、大学、我々は教師が生活の芸術の知識を取得していました。私たちは、笑って話し、他の人が到着して振る舞う。私たちはしばしば、いわゆる現代人が大型車で行くことがわかります。眠っていると目覚め、あなたの体の健康と心のこもった食事を保つので、我々はまた、後で後悔していないルールを操作する必要があります。私たちの子供の頃、ダンス、歌の時間を再生、笑顔とあることが幸せです。だから私たちは子供の頃に子供の頃のように苦しまなければならないが、それは子供たちが一日中コンピュータ上でゲームをプレイし、贅沢になっていることを意味するものではありません。どのような良い仕事、私たちの教育?状態は、その開発の時から二十から五と50歳の若さの年齢である。その間を楽しむ来て、世俗的な生活に従うと、それはあなたの次の生活の中であなたによく持って管理している場合楽しいとなります。)

マスタージェイ。


No comments: