बिहार के लोगो ने लालू के कुशासन से मुक्ति के लिए नितीश को पूर्ण बहुमत दिया, लेकिन नितीश ने फिर लालू से मिलकर और और माझी को कठपुतली बना कर बिहार को अँधेरे में दाल दिया है. जनता ऐसे धोखेबाज से बचे जो शिर्फ़ सत्ता के लिए गठजोड़ कर लेते है या तोड़ लेते है. बिहार की जनता जो अब जागरूक हो चुकी है इन सत्ता के पुजारी को वहिष्कार करेगी और दिल्ली की तरह 'एक ईमानदार' सरकार जो शायद जनांदोलन से निकलेगी उनको चुनेगी. आशा है की बिहार में भी एक नई राजनीतिक की शुरुआत होगी।
JAI HIND ..JAI BIHAR ....
JAI HIND ..JAI BIHAR ....
No comments:
Post a Comment