Monday, February 16, 2015

मुख्यमंत्री महोदय जी (दिल्ली सरकार)

मुख्यमंत्री महोदय जी 
(दिल्ली सरकार)
शुभ संध्या .. 

मैं माननीय मुख्यमंत्री (केजरीवाल सर)  से आग्रह करूँगा की हम जैसे गरीब किरायेदार के लिए भी योजना बनाये, जैसे सरकार के योजना के अनुसार बिजली 400 यूनिट खर्च पर 50% छूट मिलेगी, इससे तो मकान  मालिक को फायदा होगा और अपनी झोली भरेंगे, जबकि दिल्ली के मकान मालिक 7 से 8 रुपये सब मीटर लगा का वसूल करते है, और पानी का अलग से 200/- से लेकर 500/- Rupees. तक लेते है. ये लाखो को किराया वसूल करते है और एक पैसा भी सरकार को टैक्स नहीं देते है. मैं आपसे आग्रह करूँगा की ऐसी योजना बनाये की इनके किराया की कमाई से गवर्नमेंट को टैक्स भी मिले और किरायेदार को राहत भी हो. 
इसके लिए अगर सरकार 'मोहल्ला सभा' का गठन करती है और मुझे इसमे सेवा का मौका मिलता है तो मैं इसमे शामिल होकर अपने आसपास की समस्याओ को जरूर रखना चाहूंगा, ताकि आसपास की समस्या दूर हो और गवर्नमेंट का आमदनी भी बढे. 

धन्यवाद एवं शुभ कामनाओं के साथ 

आपका एक छोटा सहयोगी। 
Jai Hind. JAI DELHI .. 

(NOTE: कृपया दिल्ली में रहने वाले सभी किरायेदार इन्हें जनहित में और अपने हित के लिए इन्हे शेयर जरूर करे और अपनी बात को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखे.


बिरेन्द्र कुमार

Dwarka, Dabari Extention
new delhi 110045.

No comments: