पैगानिनी इटली के बहुत प्रतिभाशाली वायलिन वादक थे। उनके वायलिन के मधुर संगीत से दर्शक झूम उठते थे। वे आत्मविश्वास, उत्साह और धैर्य से भरे रहते थे। एक बार उन्हें एक बहुत महत्वपूर्ण संगीत समारोह में आमंत्रित किया गया। वह खुश थे कि अब उन्हें अपनी प्रतिभा को महत्वपूर्ण मंच पर दिखाने का सुंदर अवसर मिल रहा है। उन्होंने तैयारी करनी शुरू कर दी। आखिर वह दिन भी आ ही गया। लोगों ने उन्हें देखते ही उनका स्वागत जोरदार तालियों के साथ किया। यह देखकर पैगानिनी की आंखों में खुशी के आंसू निकल आए। वे एकाग्रचित्त होकर आंखें बंद कर वायलिन के तार बजाने लगे। उनके वायलिन से मधुर संगीत निकल रहा था। श्रोता आंखें बंद कर उनकी मधुर स्वर-लहरियों में खो गए। अचानक उन्हें महसूस हुआ कि वायलिन के स्वर में अंतर आ गया है। उन्होंने आंखें खोलकर देखा तो पाया कि वायलिन का एक तार टूट गया है। यह देखकर उन्होंने समूची भीड़ पर नजर डाली और टूटे तार के साथ ही वायलिन बजाने लगे। लेकिन कुछ समय बाद दूसरा तार भी टूट गया। अब पैगानिनी ने वायलिन बजाना बंद कर दिया। लेकिन श्रोता बोले,‘एक तार और है पैगानिनी।’ इसके बाद उन्होंने वाद्ययंत्र को अपनी ठोड़ी के नीचे दबाया और उससे इतना भव्य संगीत निकाला कि श्रोता हैरान हो सुनते रह गए। फिर वे खड़े होकर उनके भव्य और मधुर संगीत के साथ करतल ध्वनि करते रहे। संगीत खत्म होने के बाद पैगानिनी बोले,‘सफलता का एकमात्र सूत्र है आत्मविश्वास के साथ सच्चे मन से अपना कार्य करना। आप देख ही चुके हैं कि वायलिन के दो तार टूटने पर भी संगीत का आनंद लिया जा सकता है। यह आत्मविश्वास और कार्य के प्रति सच्ची भावना के कारण ही संभव हुआ है।’ श्रोता उनका समर्थन करते हुए तालियां बजांने लगे।
जय गुरूजी।
In English:
(Italy were very talented violinist Paganini. Visits were blown from their violin melody. They are confident, were full of enthusiasm and patience. Once he was invited to a very important concert. She was happy that she beautiful opportunity to show their talent on stage is important. He started preparing. That day has finally come. People saw him greeted with vigorous applause. Seeing it brought tears of joy in the eyes of Paganini. Eyes closed minded they were playing the violin strings. His violin was leaving the melody. Listeners eyes closed, lost in his melodious voice-tonic. Suddenly, he realized that there was a difference in the tone of the violin. He opened his eyes and saw that the violin is broken a string. He looked and saw that the entire crowd began playing violin with broken strings. But after a while the second wire break even. Paganini violin has now closed. But the listener said, "is a string and Paganini." Then he pressed the instrument under his chin and pulled her so that listeners be surprised to hear great music remained. Then they stood up and continued to applause with their gorgeous and melodious music. After finishing music Paganini said, "Success is the only source of confidence to do my work sincerely. You just have to enjoy music on the violin, two wire break can be taken. The true spirit of confidence and work has been possible because of. Listeners were playing their supporting cheers.
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment