Sunday, December 4, 2016

संपूर्ण व्यक्तित्व ..(Overall personality..)


आज एक संपूर्ण व्यक्तित्व की जरूरत है। व्यक्ति में तीन प्रकार की क्षमताएं होती हैं-सहज, अर्जित और ओढ़ी हुई। सहज क्षमता किसी-किसी में होती है। सहज क्षमता जिसमें होती है उसका व्यक्तित्व काफी अंशों में पूर्ण होता है। वह जो कुछ सोचता है, उसे उसी रूप में निष्पन्न कर लेता है। कार्य की निष्पत्ति के लिए न तो निर्थक दौड़-धूप करनी पड़ती है और न ही वह किसी अवसर को खो सकता है। सहज-समर्थ व्यक्ति अपने काल को इतना उजागर कर देता है कि शताब्दियों-सहस्त्रब्दियों तक वह युग के चित्रपट पर मूर्तिमान रहता है। कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो बहुत ही साधारण व्यक्तित्व लेकर इस धरती पर आते हैं, किंतु अपने पुरुषार्थ से चमक जाते हैं। उन्हें व्यक्तित्व-विकास के लिए जो भी अवसर मिलता है वे मुक्तभाव से उसका उपयोग करते हैं। इनकी क्षमता अर्जित होती है, फिर भी कालांतर में वह स्वाभाविक-सी बन जाती है। ऐसे व्यक्ति भी अपने समाज और देश को दुर्लभ सेवाएं दे सकते हैं। इसीलिए ऐसे व्यक्तियों के लिए विद्वान डोनाल्ड एम. नेल्सन को कहना पड़ा कि हमें यह मानना बंद कर देना चाहिए कि ऐसा कार्य जिसे पहले कभी नहीं किया गया है, उसे किया ही नहीं जा सकता है। तीसरी पंक्ति में वे व्यक्ति आते हैं, जिनके पास न तो सहज क्षमता होती है और न वे क्षमता का अर्जन ही कर पाते हैं। किंतु स्वयं को सक्षम कहलाना चाहते हैं। कोई दूसरा उन्हें मान्यता दे या नहीं, वे अपने आप महत्वपूर्ण बन जाते हैं। इस आरोपित क्षमता से कभी कोई विकास हो, संभव नहीं लगता। ओढ़ी हुई क्षमता वाले व्यक्ति गरिमापूर्ण दायित्व को ओढ़कर भी उसको निभा नहीं सकते। विचारक जॉन वुडन ने कहा भी है कि अपने सम्मान के बजाय अपने चरित्र के प्रति अधिक गंभीर रहें। आपका चरित्र ही यह बताता है कि आप वास्तव में क्या हैं, जबकि आपका सम्मान केवल यही दर्शाता है कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं। कोई आज छाया में इसलिए बैठा हुआ है, क्योंकि किसी ने काफी समय पहले एक पौधा लगाया था। ऐसे पौधे लगाने वालों के अनेक उदाहरणों से विश्व-इतिहास भरा पड़ा है। सिर्फ समझ का दरवाजा खोलने की जरूरत है। अगर समझपूर्वक जीना आ गया तो जीवन के प्रत्येक धरातल पर विकास की सरिता स्वत: प्रवाहित होने लगेगी। आनंद का दरिया लहराने लगेगा। जिंदगी का हर एक लम्हा नया अंदाज देकर जाएगा।
Jai Guruji.

In English:

(Today need a perfect personality. There are three types of persons-innate abilities, earned and was wearing. There is innate in some capacity. There is a considerable degree innate ability in his personality is complete. Whatever he thinks, is the same as it takes to conclude. Limerick shine for completion of the task requires neither he nor anyone else could have lost the opportunity. Smooth-able person exposes his time so that the centuries-Shstrbdion jack on the tapestry of the era remains. There are some people who come to this earth with a very simple personality, but their efforts are glowing. They also get the opportunity to develop the personality of Muktbav they use it. Their earning capacity is, however, over time it becomes natural-C. Such a person can serve their community and country rare. Therefore, for such individuals scholar Donald M. Nelson had to say that we should stop believing that it is the work which has never been before, it can not be done. The person they are in the third row, who have neither the capacity nor the innate ability to find the acquisition. But to enable itself to be called. They recognize no other or not, they will automatically become important. The alleged any development capacity, does not seem possible. Who have been wearing himself in a dignified obligation can not even play it. Thinker John Wooden said that even be more serious about his character rather than his honour. It tells you exactly what your character while only demonstrates that you respect what others think about you. Sitting in the shade today because someone because someone planted a tree a long time ago was. Several of those who plant world history is replete with examples. Just need to open the door to understanding. If you came to live with understanding the evolution of life on each plane Sarita automatically start to flow. The river will enjoy flying. New Style will be giving every moment of life.
Jai Guruji.

No comments: