Monday, June 13, 2016

परम प्रिय मित्र ..(Beloved friend...)


Image result for spirituality

किसी आश्रम में अनेक छात्र शिक्षा ग्रहण करते थे। एक दिन कुछ छात्रों ने अपने गुरु से प्रश्न किया-‘गुरु जी, धन, कुटुंब और धर्म में कौन सच्चा सहायक होता है?’ गुरु ने प्रश्न का सीधा उत्तर न देते हुए एक कथा सुनाई-‘एक व्यक्ति के तीन मित्र थे। जिनमें एक सबसे प्रिय था, उसके साथ वह अधिक समय बिताता था। कहीं भी जाना होता तो उसी के साथ जाता। दूसरे मित्र से उसकी कम घनिष्ठा थी और तीसरा मित्र बिल्कुल उपेक्षित था। वह उससे बहुत कम मिलता था। एक बार वह व्यक्ति किसी मुसीबत में फंस गया जिसके कारण उसे राज दरबार में बुलाया गया। वह थोड़ा घबरा गया। उसे अकेले जाने मे डर लगा, इसलिए उसने अपने किसी मित्र को साथ ले जाने की सोची। वह अपने सबसे प्रिय मित्र के पास गया, लेकिन उसने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। फिर वह दूसरे के पास गया। उसने व्यस्तता के कारण जाने से इनकार कर दिया। हां, यह जरूर कहा कि और कोई मदद हो तो कर दूंगा। वह व्यक्ति निराश हो गया। फिर वह तीसरे मित्र के पास पहुंचा। तीसरे मित्र ने उसकी पूरी बात सुनी और सहायता करने का वचन देकर उसके साथ राज दरबार गया। राज दरबार में उसने अपने मित्र का पक्ष रखा और उसे संकट से बचाकर ले आया।’ कथा पूरी होने पर गुरु जी ने अपने शिष्यों को तीनों के प्रतीकात्मक अर्थ बताए-‘पहला मित्र धन है जिसे परमप्रिय समझा जाता है, लेकिन वह मृत्यु के बाद घर के बाहर एक कदम नहीं निकालता। दूसरा मित्र कुटुंब है जो यथासंभव सहायता तो करता है, लेकिन उसका सहयोग शरीर रहने तक ही रहता है। धर्म ही वह मित्र है जो इस लोक और परलोक दोनों में साथ देता है। हम इसके प्रति उपेक्षा का भाव रखते है, लेकिन यही स्थायी सुख-शांति प्रदान करता है।’ 
जय गुरूजी. 

In English:

(Many students were educated in a nunnery. One day, some students asked their teacher-'guru law, money, family and true religion which is helpful? "Gurus not answer the question directly, the three friends were a tale-'ak person. Which was one of the most beloved, the more time she spent with him. Would go anywhere with him is. Delphinium at her friend had her third friend was quite neglected. He'd get much less. Once he got stuck in some trouble due to which he was invited to the royal court. He was a bit nervous. Let alone put fear in him, so he decided to take a friend along. He went to his best friend, but she refused to go with him. Then he went to the other. Due to he refused to go. Yes, it must be said, and I will help. He was disappointed. Then he went to the third friend. The third friend by promising to help her and listened to her royal court. Court held in favour of his friend and saving him from a crisis brought. "At the end of Legend Guru explained the symbolic meaning of his disciples three-'phla beloved friends whom money is understood, however, that after death Outdoor removes a step. Family friends who have other possible assistance, but as long as the cooperation body remains the same. Religion he is friends with both the public and the other world gives. We sense of neglect, but it provides a permanent peace.")
Jai Guruji.

No comments: