Monday, May 30, 2016

बाल रहेंगे खूबसूरत, सर्दियों में रखें इन बातों का खास ख्याल ..(Hair will be beautiful, special care in winter, keep these points..)


TIPS: बाल रहेंगे खूबसूरत, सर्दियों में रखें इन बातों का खास ख्याल 

सर्दी में लोग अपने चेहरे का तो कुछ ध्यान रख भी लेते हैं, लेकिन बालों की अनदेखी आम बात है। इस मौसम में की गई जरा-सी लापरवाही आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। इन बातों का ध्यान रखें कि ताकि आपके बालों की सेहत दुरुस्त रहे। 

सर्दियों में बालों में नमी कम हो जाती है। इससे बालों में ड्राइनेस आ जाती है। सर्दियों में हवा के रूखेपन से भी बाल खराब हो जाते हैं, इसलिए इस मौसम में आपके बालों को चाहिए खास देखभाल।

चाहिए हॉट ऑयल मसाज :-
सर्दियों में हवाएं बालों को रूखा यानी ड्राई बना देती हैं। इससे बचने के लिए सबसे जरूरी है बालों में खूब सारा तेल लगाना। इस मौसम में आप चाहें तो आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गर्म तासीर का होता है, इसलिए ठंड से भी बचाता है। चाहे तो सिर में सरसों या नारियल के तेल से भी मालिश कर सकते हैं। तेल को हल्का गुनगुना करके लगाएं, जिससे तेल बालों की जड़ों तक पहुंचे। फिर हल्के हाथों से सिर की मालिश करें। यह बालों में एक सुरक्षा परत बना देता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।

शैंपू रखे बालों को साफ :-
शैंपू सिर की त्वचा और बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। यह सिर की त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाता है और रूसी होने से भी बचाता है। सर्दियों में माइल्ड शैंपू या बेबी शैंपू का इस्तेमाल करें। बालों के टेक्सचर का भी ख्याल रखें। हमेशा सही शैंपू इस्तेमाल करना बालों और सिर की त्वचा के लिए अच्छा होता है।

कंडीशनिंग और स्टीमिंग पर दें ध्यान : -
सर्दियों में कंडीशनिंग बालों की खास जरूरत होती है। यह आपके बालों के लिए एक सुरक्षित परत तैयार करती है, जो उन्हें रूखेपन और दोमुंहा होने से बचाती है। कंडीशनर लगाने के बाद बालों में तौलिए की सहायता से गर्म पानी की भाप दें। ऐसा करने से आपके बाल सिल्की हो जाएंगे। ध्यान रहे ज्यादा देर तक स्टीम न लें, क्योंकि तौलिया जरा भी ठंडा हुआ तो ठंड लग सकती है।

जरूरी है हेयर पैक :-
रूखे मौसम के कारण अगर बालों की चमक खो सी गई है तो बालों को फिर से चमकदार बनाने के लिए एक अंडे को खूब अच्छी तरह फेंक लें। इसमें एक चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच अरंडी का तेल, एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच सिरका तथा थोड़ा-सा शहद मिला कर बालों में अच्छी तरह लगा लें। फिर दो घंटे बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें। बाल काफी चमकदार हो जाएंगे। बालों में पका केला, शहद, एलोवेरा और नीबू मिला कर लगाएं। 45 मिनट बाद सादे पानी से बालों को धो दें। लेकिन इस मौसम में इस बात का ध्यान रखें कि पैक ज्यादा देर न लगा रहे और पैक लगाने के बाद बालों को कवर करके रखें। ऐसा न करने से ठंड लग सकती है।

हेयर सीरम डाले बालों में जान : - 
सर्दियों में अगर स्टीम तौलिया का इस्तेमाल न कर रहे हों तो हेयर सीरम लगाना न भूलें। यह बालों के लिए एक प्रकार का लिव ऑन कंडीशनर होता है। सीरम बालों को सुलझाने के साथ-साथ उन्हें एक कोटिंग प्रदान करता है, जो उन्हें सूर्य की नुकसानदेह अल्ट्रावॉयलेट किरणों से सुरक्षा देता है। इससे बालों की सेहत भी सुधरती है।

बालों की प्राकृतिक देखभाल :- 
- रात के समय आंवला, शिकाकाई व रीठा पाउडर को पानी में घोल कर सुबह इस पानी से अपने बालों को धोएं। इससे आपके बाल घने व काले होंगे।
- मेथीदाने को पीस कर दही में मिला कर बालों में लगाने से बाल चमकदार व काले होते हैं।
- चौथाई कप ताजा नीबू का रस और तीन चौथाई कप पानी से शैम्पू करने के बाद आखिर में बाल धोएं। यह सूरज की रोशनी से बालों की रक्षा करने के साथ-साथ बालों को चमकदार बनाएगा।
-  जैतून के तेल को बालों में लगाने से उन पर मौसम का असर नहीं पड़ता।
-  शहद के उपयोग से बाल मजबूत तो होते ही हैं, यह बालों को सूरज की पराबैंगनी किरणों से भी बचाता है।
- समय-समय पर तेल मालिश कर और महीने में एक बार मेहंदी, मुल्तानी मिट्टी में अंडा डाल कर बनाए गए लेप से बालों में मालिश कर बालों पर मौसम के असर को काफी कम किया जा सकता है।

समझें बालों की जरूरत : -
लोगों को लगता है कि बदलते मौसम में बालों को किसी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत नहीं होती, पर उनकी इसी अनदेखी के कारण बाल झड़ने लगते हैं और असमय सफेद हो जाते हैं। आज के दौर में धूल-धूप, प्रदूषण व बदलती जीवनशैली के कारण बालों का हाल बेहाल है। समय रहते बालों की प्रकृति को जान कर इनकी देखभाल करना आवश्यक है। 
- हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब।

In English:

(Winter also take care of some of their faces, but the hair is common to ignore. This season, the negligence of a small can damage your hair. Keep in mind that these things are so restore the health of your hair.

Decreases in the winter moisture in the hair. Draines it comes to hair. Winter air cynically hair down, so this season should take special care of your hair.

Hot oil massage should: -
The dry winter winds tend to make hair dry. To avoid this, a lot of the essential oil to the hair. This season ayurvedic oil can be used if you wish. Taseer's warm, so cold saves. Whether in the head with mustard or coconut oil can massage. Find the little lukewarm oil, causing the oil to reach the roots of the hair. Then gently massage the scalp. It makes the hair a protective layer, which are roots of the hair.

Hair shampoos kept clean: -
Shampoo for scalp and hair is very good. It removes excess oil from the scalp skin and prevents dandruff from being too. Use mild shampoo or baby shampoo in winter. Take care of hair texture. Always use the right shampoo is good for the hair and scalp skin.

Attention on conditioning and steaming -
In the winter, there is a need for hair conditioning. It creates a protective layer to your hair, which prevents them from being cynically and two-faced. After applying hair conditioner with towels in hot water steam it. Doing so will make your hair Silky. Mind you, do not take longer steam, then freezing cold the towel at all can.

Hair Pack is required: -
Due to the harsh climate, shining hair is like losing the hair to make it shiny again throw well make a lot of eggs. A tablespoon of coconut oil, a tablespoon of castor oil, one tablespoon glycerin, a teaspoon of honey mixed with a little vinegar and take a hair well. Then wash hair with lukewarm water after two hours. Hair will be very bright. Hair ripe banana, honey, aloe vera and lemon Find mixed. After 45 minutes rinse hair with plain water. But this season, keep in mind that the pack did not take long and the hair covering packs hold. Failure to do so may feel cold.

Hair Serum instilled life into the hair: -
In the winter when you are not using a steam towel Be sure hair serum. Live on a conditioner for the hair type is. Hair Serum with solving them provides a coating which gives them protection from the sun's harmful ultraviolet rays. It also improves the health of the hair.

Natural Hair Care: -
- Night time Amla, Sikakai Reetha powder dissolved in water and the water in the morning, wash your hair. It makes your hair will be thick and black.
- Found in yogurt Methidane grinding hair by applying hair shiny and black.
- ¼ cup fresh lime juice and three-fourths cup of water at the end of the hair after shampoo wash. To protect hair from the sun as well as make hair shiny.
- By applying olive oil on his hair and does not affect the weather.
- Are for the use of honey strengthens the hair, it also protects the hair from the sun's ultraviolet rays.
- From time to time, oil massage and henna once a month, put the egg in the soil, made a paste of Multani massaged into the hair on the hair can be significantly reduced by the impact of weather.

Understand the needs of the hair:
Some people think that hair needs extra care in the changing seasons is not overlooked because of their similar look and premature hair loss are white. Today, dust, sunlight, pollution and changing lifestyle is suffering because of the condition of the hair. In time they will get to know the nature of hair is necessary.)
                                                                                                                   - Jawed Habib Hair expert.

No comments: