Friday, April 8, 2016

कार्य और उसके परिणाम (Work and its results ..)


Image result for mahabharat

पुराणों के अनुसार स्वर्ग वह स्थान होता है, जहां देवता रहते हैं और अच्छे कर्म करने वाले इंसान की आत्मा को भी वहां स्थान मिलता है। इसके विपरीत बुरे काम करने वाले लोगों को नर्क भेजा जाता है। भगवत गीता के अनुसार काम, क्रोध और लोभ नर्क के तीन द्वार हैं। वैसे विज्ञान के इस युग में हमने तमाम ग्रह-उपग्रह खोज लिए हैं, लेकिन अब तक ऐसे किसी लोक के अस्तित्व की संभावना नहीं दिखती। वास्तविकता यही है कि स्वर्ग और नर्क का अस्तित्व समय-समय पर इसी पृथ्वी पर होता है। इसलिए वे दो अलग-अलग स्थान नहीं हैं, बल्कि इस विराट सृष्टि चक्र की विभिन्न अवधियां हैं। जो लोग प्रेम से जीवन जीते हैं, उनके लिए यह दुनिया स्वर्ग होती है और जो लोग द्वेष, क्रोध और ईष्र्या से जीते हैं, उनके लिए यही दुनिया नर्क बन जाती है। सत्य यही है कि हम खाली हाथ इस संसार में आते हैं और खाली हाथ ही हमें जाना होता है, लेकिन इस सत्य को जानने के बावजूद लोग माया के फेर में पड़ जाते हैं। उसके बाद माया उनसे जैसा कहती है, वे वैसा-वैसा करते जाते हैं। इस दौरान वे न अपना-पराया देखते हैं और न वे अधर्म करने से चूकते हैं। अपनों को दुखी करके कौन खुश हो सकता है या दूसरों के साथ अन्याय करके कौन सुखी रह सकता है, लेकिन ऐसे लोग इस बात से उस वक्त अनजान रहते हैं। और जब ऐसे लोगों के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ गिरता है, तो ये उसे पुनर्जन्म के कर्म बता देते हैं। जबकि सारे कर्म और उनके फल इसी जन्म के होते हैं। यदि आप अच्छे कर्म करते हैं तो देर-सबेर ही सही उनके अच्छे फल इसी जीवन में आपको मिलेंगे। एक संत एक मार्ग से गुजरते, तो एक महिला अपनी बालकनी से रोज उनके ऊपर कूड़ा फेंक देती। संत कोई शिकायत नहीं करते और चुपचाप आगे बढ़ जाते। करीब एक सप्ताह तक यही क्रम चलता गया। लोगों ने संत से जब पूछा कि आप उस महिला को डांटते क्यों नहीं, तो संत ने कहा कि वह अपना कर्म कर रही हैं और मैं अपना। खैर, एक दिन संत जब उस मार्ग से गुजरे, तो महिला ने कूड़ा नहीं फेंका। संत को मालूम चला कि महिला बीमार पड़ गई हैं। वे उससे मिलने गए, तो महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ और वह संत के पैरों में गिर गई। गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि  ‘कार्य करो परिणाम की चिंता मत करो’।
जय गुरूजी. 

In English:

(According to mythology, heaven is the place where God lives and the human spirit to do good deeds to get the location. In contrast to the hard working people who are sent to hell. According to the Bhagavad Gita, anger and greed are the three gates of hell. But in this age of science, we have managed to make all the planet-satellite, but until now the existence of such an unlikely folk. The reality is that the existence of heaven and hell is on earth from time to time. So they are two different places, but the vast cycle of creation are different periods. People who live lives of love, there is heaven on earth for them and those who hate, anger and jealousy won for them the world is hell. The truth is that we come into this world empty-handed and empty-handed to us, but the truth in spite of the fall back of the Maya people. Maya then as he says, when they are so-so. In the meantime they do not own these ideas and see if they continue to make wrongdoing. The ones who can be happy or unhappy with the injustice of others who may be happy, but people remain unaware of the fact that time. And when such people fall over the mountain of troubles, these actions conveys rebirth. All actions and their fruits are of the same birth. Sooner or later, if you do good deeds in this life, you will find good fruit in their own right. A route passing through a saint, a woman rose from his balcony above them throws garbage. Saints do not have any complaints and quietly move on. That was the order of about one week. When people asked the saint that woman scolds him why not, he said saint and I'm doing my karma. Well, one day when the saint went that route, the garbage thrown by the woman. Saints know that the woman fell ill. They went to meet him, the woman realized her mistake and she fell into the feet of the saint. Krishna says in the Gita: "Do the work, do not worry about the results.")
Jai Guruji.


No comments: