Saturday, April 16, 2016

उतार-चढ़ाव ..(Fluctuation ..)


Image result for Fluctuation

जिंदगी के उतार-चढ़ाव उस दिमागी खेल की तरह हैं जिसमें कभी हार होती है तो कभी जीत। यदि हम खेल को कुशलतापूर्वक और ध्यान से खेलते हैं तो विजय मिलती है और ध्यान चूकने पर हार का सामना करना पड़ता है। जिंदगी में परेशानियों और विपत्तियों का आगमन व्यक्ति को हताश कर देता है और उसके जीवन में अंधकार भर देता है। यकीनन किसी की अपनी योजनाओं और तौर-तरीकों में विश्वास की सच्ची परख तभी होती है जब उसके सामने क्षितिज अंधकारमय हो। मुश्किलों और विपत्तियों को जीवन से जोड़कर ही चलना चाहिए।  पाश्चात्य विद्वान एन लैंडर्स का कहना है कि मुश्किलों को जीवन का अनिवार्य हिस्सा मानकर चलें और जब कोई मुश्किल आए तब अपना सिर ऊंचा उठाकर, उसकी आंख से आंख मिलाकर कहें-मैं तुमसे ज्यादा ताकतवर हूं, तुम मुझे नहीं हरा सकती। परिवर्तन प्रकृति का नियम है। जिंदगी के उतार-चढ़ाव भी इस परिवर्तन का एक हिस्सा हैं। जिंदगी के चढ़ाव या जीत को तो हर व्यक्ति प्रसन्नता से स्वीकार करता है, लेकिन उतार या हार को हर व्यक्ति सहन नहीं कर पाता। जबकि यह जीवन का नियम है कि दिन है तो रात है और जीत है तो हार है। जब हम अपनी सफलता का जश्न यह सोचकर मनाते हैं कि हमें हमारे संघर्ष और मेहनत का फल मिला है तो असफलता को भी यह सोचकर स्वीकार करना चाहिए कि हमारी मेहनत में कहीं कुछ कमी थी जो हम सफल नहीं हो पाए। जब हम इतना बड़ा सत्य जानते हैं तो फिर बाधाओं और परेशानियों को जीवन का अंग मानकर क्यों नहीं चल सकते? यदि बाधाओं और परेशानियों को मन और मस्तिष्क से स्वीकार कर लिया जाए तो जीवन के उतार-चढ़ाव और दुख भी एक अद्भुत आनंद प्रदान करते हैं। इससे जीवन भी कहीं अधिक आसान होगा। साहित्यकार राल्फ वाल्डो इमरसन जीवन के बारे में कहते हैं कि कभी न गिरने में हमारा महान गौरव नहीं है, बल्कि वह तो हर बार जब भी हम गिरें तब ऊपर उठने में है। जो व्यक्ति दुख और परेशानी को स्वीकार करने का साहस उत्पन्न कर लेते हैं, वे जीवन की बड़ी से बड़ी जंग भी जीत लेते हैं।
जय गुरूजी.

In English:

(Life's ups and downs are like the mind games are never won once in defeat. If we play the game efficiently and carefully get the victory and have lost focus in default. Worries and troubles in life, and the arrival of the despondent man in her life is filled darkness. Arguably one of the true test of confidence in their plans and practices only when darkness horizon in front of him. Difficulties and disasters should be linked with life. Ann Landers Western scholars say the odds should assume an essential part of life and then came a hard taller, his eyes put-together I'm stronger than you, you can not beat Turn. Change is the law of life. Life's ups and downs are a part of this change. Downs of life to win or accepts every person happy, but can not bear to take off or lose everyone. While it is the law of life that is lost is a day and night and then win. Then when we know the truth so big obstacles and difficulties of life can not take me as? If obstacles and difficulties, if accepted through mind and suffering the ups and downs of life also enjoy a wonderful offer. It makes life much more easier. Writer Ralph Waldo Emerson says about life, our great pride in never falling, but also each time we move or fall when he is uplifting. The person who manages to generate the courage to accept the pain and trouble, they manage to win life's greatest war.)
Jai Guruji.

No comments: