पाप और पुण्य मन के भाव हैं। जिस प्रकार देव-कर्म और दानव-कर्म होता है, जिस प्रकार सुख-दुख का अनुभव होता है, उसी प्रकार पाप और पुण्य भी मन के भाव हैं। एक समय कोई काम पुण्य रहता है, दूसरे क्षण वही काम पाप बन जाता है। मोटे रूप से यही मान लिया जाता है, जो काम खुलेआम किया जाए, वह पुण्य है और जो काम छिपाकर किया जाए, वह पाप है। श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि सुख और दुख, लाभ-हानि, यश-अपयश इन चीजों से ऊपर उठें। ऐसा इसलिए, क्योंकि न सुख स्थाई है और न दुख, न लाभ स्थाई है और न हानि। ये दोनों भाव आपके मन पर निर्भर हैं। जो आपको अच्छा नहीं लगता, उसे पाप कहते हो, उसे दानव कहते हो, जो आपको अच्छा लगता है, उसे देवता कहते हैं। एक व्यक्ति आज आपके लिए प्रिय है, तो उसका आपको सब कुछ अच्छा लगता है और अगर आपकी बात नहीं मानता है, तो आपको बुरा लगता है। आपका बेटा, पत्नी या जो कोई भी आपके अनुकूल चलता है, तो कहते हैं कि वह बड़ा आज्ञाकारी है, लेकिन ज्यों ही वह कभी आपका विरोध करता है, तो आग उगलने लगते हो। शास्त्रों में लिखा है कि पत्नी अगर सुंदर हो, सुशील हो, पुत्र आज्ञाकारी हो, सेवक आपकी सेवा करता हो, घर में धन-वैभव हो तो इसी संसार में सुख मिलता है। इसी संसार में स्वर्ग है। यह शास्त्रों की भाषा है। पता नहीं किस कारण से ऐसा लिखा गया है, लेकिन मेरा मानना है कि अगर घर का मालिक अनैतिक हो, दुष्ट हो और व्यभिचारी हो, तो भी पत्नी और पुत्र उसकी आज्ञा का पालन करते हों, तो यहां स्वर्ग कैसे हो सकता है। स्वर्ग में तो नैतिक लोग रहते हैं। जब मनुष्य अनैतिक आचरण करे फिर माता-पिता या जो कोई भी हो, उस आचारण में स्वर्ग देखे, तब तो यह अनैतिकता का प्रचार हुआ। दरअसल पाप और पुण्य तो आपकी आंखों में हैं। सड़क पर किसी सुंदर महिला को देखकर रामकृष्ण परमहंस की तरह आप कह सकते हो कि परमात्मा आपने कितनी अच्छी रचना की है। मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं। उसी महिला को देखकर किसी के मन में पाप आ जाता है, तो वहां उसका कुविचार उसके मन को व्यग्र बना देता है। पाप और पुण्य दोनों आप कर रहे हैं। अब आप ही निर्णय करें कि पाप क्या है और पुण्य क्या है?
जय गुरूजी.
In English:
(Sin and virtue are expressions of mind. Just as the demon-lord-karma is karma, as the experience of pleasure and pain, the sense of sin and virtue are also mind. An assignment is a virtue, the next moment he becomes sin. Roughly the same is assumed, which should work openly, she is virtuous and what should be hidden, it is sin. Krishna says in the Gita that pleasure and pain, gain and loss, fame, infamy rise above these things. That's because it is permanent and not happiness nor misery, neither profit nor loss is permanent. These prices are dependent on your mind. Do not you, her sins, say call her demon, which makes you feel better, call him God. For a person dear to you today, so it all looks good and if you do not believe you, you feel bad. Your son, wife or whoever runs your friendly, so that it is big, obedient, but as soon as he opposes you, then start breathing fire. For it is written that wives are beautiful, be gentle, be obedient son, servant does your service, home-wealth funds in the world, then this is happiness. This is heaven on earth. It is the language of the scriptures. I do not know what reason it has been written, but I believe the owner of the house is immoral, evil and adulterous, then obey his wife and son when the heaven how it can be. So moral people live in heaven. Man unethical to conduct the parents or whoever, he saw heaven in the mold, then it spreads immorality. Indeed, sin and virtue are in your eyes. Seeing a beautiful woman on the street like you can say that Ramakrishna how good God has created you. I thank you for it. Seeing the same old sin in one's mind, so he makes his cult bewildered his mind. You're both sin and virtue. Now you decide what is sin and what is virtue?)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment