किसी भी कीमत पर किसी भी स्थिति में जीते चले जाने की इच्छा को ही जीवेषणा कहते हैं। सीधे शब्दों में कहें, तो शरीर के साथ उत्पन्न हुए अतिरिक्त मोह को, हमारा शरीर सतत बना रहे और कभी समाप्त न हो, ऐसी कामना का आधार ही जीवेषणा है। शरीर नश्वर है। हम किसी न किसी को रोज मरते देखते हैं। उस क्षण मन में हमें एकबारगी कंपन का अहसास होता है। ऐसा क्यों होता है? क्या हमने कभी सोचा है? वास्तव में ऐसा हमारे द्वारा शरीर के साथ किए गए तादात्म्य के कारण होता है। हम शरीर के साथ ऐसे एकाकार हो गए हैं कि शरीर को ही स्वयं यानी चेतना मान लिया है। हमारी सत्ता शरीर से भिन्न है और हमें शरीर को उपकरण की तरह उपयोग में लाना है, लेकिन इस बात को हम मानें भी तो कैसे? जब हमारे अनुभव में ये बात आती ही नहीं कि हमारी सत्ता शरीर से भिन्न है। हम इस शरीर को केवल अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। शरीर को स्वयं की सत्ता समझ लेने का भ्रम ही हमें यह अहसास कराता है कि मृत्यु के साथ हम स्वयं समाप्त हो जाएंगे। यही नहीं बल्कि शरीर के तादात्म्य के कारण ही हमें युवा, अधेड़ व वृद्ध होने का अहसास होता है। जबकि मन की गति को जरा रोककर अगर हम आत्मस्थित होने की चेष्टा करें, तो हमें अहसास होगा कि हमारे भीतर वह चेतना मौजूद है जो न युवा होती है और न ही वृद्ध। शरीर हमसे भिन्न है और ऊपर-ऊपर ही बदलता है। चेतना की न तो कोई उम्र होती है और न ही वह नष्ट होती है। नित्य मिल रही जानकारियों और सूचनाओं को हम अपनी स्मृति में एकत्र करते जाते हैं। इस बौद्धिक विकास को ही हम अपना विकास यानी युवा होना, वृद्ध होना और इसका विनाश ही मृत्यु मान लेते हैं। ऐसा स्वाभाविक है। जब तक हमें उस तत्व की झलक नहीं मिलती, जो इस शरीर की वृद्धि व तर्क-वितर्क में उलङो मन के पार है और किसी भी स्थिति में उसके नष्ट होने का कोई उपाय नहीं, तब तक हम शरीर की नश्वरता के पार नहीं जा सकते। वह चेतन तत्व जो हम ही हैं, हमारी ही परम् सत्ता है, इसका अहसास होते ही शरीर से हमारा तादात्मय टूटना आरंभ हो जाता है और मृत्यु भय समाप्त होता चला जाता है। अंतत: यह पता चलता है कि मृत्यु एक खेल है। इस मनोदशा में व्यक्ति के अंतर्मन में मौजूद मृत्यु का भय खत्म हो जाता है।
जय गुरुजी.
In English:
(At any rate, the desire to leave in any case won Jivesna says. Simply put, the more fascination with the body bore, our bodies are not continuous and never ending, is a desire Jivesna basis. The body is mortal. We see somebody die everyday. If we feel the vibration in mind that moment in time. Why does this happen? If we ever imagined? It really made our identification with the body caused. We have union with the body such that the body is self-assumed the consciousness. Our power is different from the body, and we like the body of the device is put into use, but also how this thing to believe? When it comes to our experience not only that our power is different from the body. We are the body only made his home. Understand the power of self-delusion of the body makes us realize that we ourselves will end with death. But because of the identification of the body to us young, middle-aged and elderly is a glimpse of. Just hold the speed of the mind if we try to Atmsthit, then we will realize the consciousness that exists within us is neither young nor old. If we change the surface of the body is different. Neither age nor of consciousness he is destroyed. We are continually looking to find information and information are collected in his memory. The intellectual development, a development that we have young, senescence and death assume its destruction. It is natural. Until we get a glimpse of that element, in which the body's growth and forth across Uldo mind and in any case there is no way to delete it, then we can not go beyond the impermanence of the body. Elements that we are conscious, our own practices is power, it is the realization of the body begins to break our Tadatmay goes and ends fear death. Finally, it shows that death is a game. The mood in the person's conscience gets over the fear of death.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment