यदि आप अपने कम्प्यूटर के वॉलपेपर दौड़ते हुए घोड़े का फोटो लगाते हैं तो आपके काम करने की क्षमता पर भी अधिक प्रभाव पड़ेगा।
क्योंकि घोड़ा हमेशा से ऊर्जा का प्रतीक माना जाता रहा है । इसे देखकर कार्य में ध्यान लगता है और ऊर्जा मिलती है। यदि आपको अक्सर नकारात्मक विचारों से जुझना पड़ता है तो यह फोटो आपके विचारों को भी नियंत्रित करती है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार घोड़ा शक्ति का पर्याय है। यह एक ऐसा जीव है, जो जीवन में कभी भी बैठता नहीं है। घोड़ा कभी थकता भी नहीं है। यही वजह से जहां घोड़ा या घोड़े का फोटो भी रहता है तो वहां का वातावरण भी ऊर्जा से भरपूर हो जाता है।
ये भी आजमाएं :
- अपने घर के दक्षिणी कोने में पक्षियों को जगह दे सकते हैं। यह शुभ संकेतात्मक होते हैं।
- सभी ऐकडेमिक सर्टिफिकेट्स और डिग्रियों को घर के दक्षिणी हिस्से में रखना बेहतरीन फलदायक माना जाता है।
- अपने गार्डन के दक्षिणी हिस्से में लाल फूलों वाले पौधे लगा सकते हैं। यदि गार्डन की सुविधा न हो तो इसे घर के अंदर भी रखा जा सकता है।
- घर में पेटिंग्स दक्षिणी हिस्से में और 3 या 9 के समूह में रखें। यदि इन पेंटिंग्स के लिए लाल रंग के फ्रेम का इस्तेमाल करें तो यह आपकी ऊर्जा को और भी बढ़ा सकता है।
- रोशनी का ध्यान जरूर रखें। जरूरत हो तो इस हिस्से में मोमबत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह काफी शक्तिशाली उर्जा का संचार करता है।
Jai Guruji
No comments:
Post a Comment