Wednesday, August 21, 2013

JAI GURU JI

"ॐ नमः शिवाय शिवजी सदा सहाय, ॐ नमः शिवाय गुरूजी सदा सहाय।"
GURU JI (गुरु जी) दो शब्दों को मिलकर बना है, जिसका अर्थ है गु- मतलव अन्धकार, और रु- मतलव प्रकाश में लाने वाला महापुरुष। अर्थार्त अन्धकार से प्रकाश की राह दिखने वाला।

सभी भक्तो को मेरा सादर अभिनन्दन, जैसा की आप सभी जानते है की आजकल बाबा एवं साधुओ की कैसी छवि समाज में होती जा रही है, आजकल सभी साधुओ और महात्माओ का कुकृत निंदनीय है जो श्रद्धालु अपना सबकुछ उनपर न्योछावर कर देता है उन्ही साधुओ ने उन्हें विश्वाश को तोड़ दिया हम किन पर विश्वास करे और किन पर नहीं करे कहना मुश्किल है. एक बार मेरा छोटा भाई ने मुझे गुरु जी के बारे में बताया, उनका आश्रम छतरपुर में जो न्यू दिल्ली (इंडिया)में स्थित है मझे साथ दर्शन के लिये चलने को कहा. मैंने न नहीं कहा और ये सोचकर चलने को तैयार हुआ की चलो इनके दर पर मत्था टेकते है. मै लगभग २ महीने से प्रत्येक सोमवार को सुवह में उनके आश्रम में हम लोग मत्था टेकने जाते है, जैसा की मुझे ऐहशास हुआ की मुझे एक गजब की शांति का अनुभव हुआ और जैसा की लगा की हमारे परिवार में एक सामंजस्य का माहौल प्रारंभ हुआ जो एक सुखद ऐहशास है। अगर कोई श्रधालु यहाँ पर जा चुके है, तो वो अपना अनुभव यहाँ जरुर शेयर करे। यहाँ प्रसाद के रूप में समोसा, चाय, और लड्डू मिलता है. यहाँ न तो कोई पैसा चंदा की बात होती है और न ही गरीब और अमीर के बीच कोई भेदभाव होता है। गुरु जी २००७ में समाधी ले चुके है, लेकिन उनकी दिव्य ज़ोत है जो हमेशा सभी को आशीर्वाद देते रहते है। जय गुरूजी in english - ( GURU ) is made up of two words , meaning गु- darkness , and RU - exposing the master . I.e. path of light from darkness visible . broke faith to believe in what we say and what not to difficult. My younger brother once told me about Guruji , His ashram in Chhatarpur New Delhi ( India ) based on the philosophy with which I am asked to run . Do not say I was ready to come Come to think of it at his forehead is Tekte .ऐhshas is pleasant . If you have any Srdhalu going on here , then he must share his experience to here . Here as offering samosas , tea , and get sweet . If you do not have to donate any money, nor is any discrimination between rich and poor . Guru Ji who had grave in 2007 , but his divine blessing light who all live forever .