Tuesday, April 18, 2017

आसमान और जमीन ..(Sky and land ..)


Image result for spiritual

एक बार मशहूर खगोलशास्त्री अल ख्वारिज्मी गांव की सैर पर निकले। उस वक्त वह तारों को देखकर जीवन की गति बता दिया करते थे। तारों की गणना में उस वक्त उनका कोई मुकाबला नहीं था और चारों तरफ उनकी इस विद्या के चर्चे थे। रात में वह तारों से भरा आसमान देखते चले जा रहे थे कि पैरों के नीचे गहरा गढ्ढा आया और वह उसमें गिर गए। रात में काफी देर तक वे उसी गड्ढे में पड़े-पड़े मदद के लिए चीखते रहे, पर दूर-दूर तक कोई सुनने वाला नहीं था। काफी देर तक चीखने-चिल्लाने के बाद एक बुढ़िया आई और उसने इन्हें नीचे गिरे देखा। वह अनपढ़ बुढ़िया बहुत जद्दोजहद के बाद इन्हें निकाल पाई। बाहर निकलते ही अल ख्वारिज्मी ने बुढ़िया को धन्यवाद दिया। बुढ़िया मुस्कुराई और आगे बढ़ गई। तब इन्होंने उससे पूछा कि आपने हमें पहचाना नहीं? हम मशहूर ज्योतिषी भी हैं। तारों को देखकर आपकी जिंदगी के बारे में बता सकते हैं। आपने हमारी मदद की है इसलिए हम कृतज्ञता वश अपने इस हुनर से आपको आने वाला कल बता दें। तब बुढ़िया ने पलट कर कहा जिसे जमीन के गड्ढों के बारे में न पता हो वह क्या खाक जानता है? पहले जहां चल रहे हो उसे जान लो बाद में तारों को पढ़ना। बुढ़िया की बात उनके दिल में लग गई क्योंकि यह सच था। जब जमीन का नहीं पता तो आसमान को जानकर क्या करेंगे? वह लग गए पाताल की खोज में और दुनिया में सबसे ज्यादा नाम भूगर्भशास्त्री के रूप में कमाया। जिस दिन हम सच को जान लेते हैं, उसी दिन दुनिया को आसान करने की गांठ खुलने लगती है। हम सबको अपने गर्व के बिना सीखने में लगना चाहिए। किसी भी इंसान की एक बात हमारी दिशा बदल सकती है अगर उसमें सच्चाई हो जैसे उस बूढ़ी औरत ने अल ख्वारिज्मी की दिशा बदल दी।
जय गुरूजी. 

In English:

(Once the famous astronomer came out on a tour of Al Khwarizmi village. At that time, he used to tell the speed of life by seeing the stars. In the calculation of the stars, he had no match at that time and all his discussions were on this Vidya. At night he was going to see the sky full of stars that a deep pit came under the feet and he fell into it. For a long time in the night, he kept screaming for help lying in the same pit, but there was no one to be far away. After a long time screaming, an old woman came and she saw them falling down. The illiterate old woman was able to get them out after a lot of hardships. Al Quarizzi thanked the old lady when she got out. The old smiling went further. Then he asked him that you did not recognize us? We are also a famous astrologer. Seeing the stars, you can tell about your life. You have helped us so we can tell you the future of gratitude on your own. Then the old lady said that what is not known about the land pits, what does she know? Know where you are going first, then read the stars later. The matter of the old lady was born in their heart because it was true. When the land does not know what the sky will do? He took the search for the palm and earned the highest name in the world as a geologist. On the day when we know the truth, on that day, the lump of making the world easier is open. We all should start learning without pride. One thing of any human being can change our direction if there is truth in it. Like that old lady changed the direction of al-Khwarizmi.)
Jai Guruji

No comments: