Wednesday, December 21, 2016

Painter's generosity ..(चित्रकार की उदारता..)


Image result for photo frem images

एक बार इंग्लैंड की रॉयल अकादमी के हॉल को उत्कृष्ट चित्रों से सजाने की योजना बनाई गई। इसके लिए देश-विदेश के बेहतरीन चित्रकारों से श्रेष्ठतम चित्र भेजने को कहा गया। कुछ ही दिनों में रॉयल अकादमी के पास चित्रों का ढेर लग गया। अकादमी की विशेषज्ञ समिति सुंदर चित्रों को चुनने लगी। चुनने के बाद उन्हें हॉल में सजाया गया तो सारा हॉल चित्रों से भर गया। लेकिन अभी भी चुने गए चित्रों में से एक चित्र बच गया। वह चित्र बेहद खूबसूरत था और उसे एक युवा चित्रकार ने बनाया था। चित्र में नवीनता थी और उसमें रंगों का इतनी कुशलता व खूबसूरती से चित्रण किया गया था कि बरबस ही चित्र की ओर नजरें उठ जाती थीं। यह देखकर समिति के एक सदस्य ने कहा, ‘चित्र तो वाकई बहुत खूबसूरत है, मगर अफसोस कि हॉल पूरा भर गया है और अब इसे कहीं भी नहीं लगाया जा सकता। इसलिए इसे ससम्मान चित्रकार के पास वापस भेज दिया जाना चाहिए।’ यह सुनकर सारी विशेषज्ञ समिति ने सहमति में सिर हिलाया। इंग्लैंड के सुप्रसिद्ध चित्रकार टर्नर भी उस विशेषज्ञ समिति के सदस्य थे। उन्होंने कहा, ‘इतने खूबसूरत चित्र को वापस भेजना उचित नहीं है।’ इस पर दूसरा सदस्य बोला, ‘किंतु अब इसे लगाने के लिए कहीं कोई भी स्थान नहीं बचा है।’ थोड़ा सोचते हुए टर्नर बोले, ‘अभी भी एक स्थान ऐसा बचा हुआ है जहां पर यह चित्र लगाया जा सकता है।’ समिति के सदस्य उन्हें आश्चर्य से देखने लगे। टर्नर उठे और उन्होंने अपना चित्र उतार कर उसकी जगह उस युवा चित्रकार का चित्र लगा दिया। टर्नर बोले, ‘युवा चित्रकार को प्रोत्साहन मिलना चाहिए, क्योंकि इससे दुनिया को एक महान कलाकार मिलने की राह खुलती है।’ युवा चित्रकार को जब इस बात का पता चला तो वह महान चित्रकार टर्नर के प्रति हृदय से नतमस्तक हो गया।
जय गुरूजी. 

In English:

(Once England's Royal Academy of art paintings decorating the hall was planned. Best of the best painters of the country and abroad were asked to send pictures. In a few days was a pile of pictures to the Royal Academy. Academy's expert committee was to choose beautiful pictures. After selecting the hall decorated in the whole hall was filled with pictures. But still survived a diagram of the selected pictures. She was extremely beautiful picture and it was created by a young painter. Innovation in picture and colour it so skillfully and beautifully depicting the exact same picture side were eyeing up. Seeing this, a committee member said: "The picture is really beautiful, but unfortunately the hall was full, and now it can not be anywhere. So it must be sent back to the painter honourably. "Hearing this, all the expert committee nodded. England's most famous painter Turner also was a member of the expert committee. "It is not appropriate to ensure the images are so beautiful." The other members said, "but now there is not any place to put it somewhere." Turner said little, thinking, 'This is still a place left pictures can be planted where it is. "Committee members looked at him in surprise. Turner and his paintings were removed and replaced with a picture of the young artist took. Turner said, "should stimulate young painter, because it opens the way to meet a great artist to the world." When this was revealed to the young painter he was subservient to the heart of the great painter Turner.)
Jai Guruji.

No comments: