अधिकतर लोग डर के कारण मरते हैं। डर उन पर हावी हो जाता है और उन्हें मौत की तरफ धकेल देता है। यदि व्यक्ति डर पर विजय हासिल कर ले तो वह सफल होकर दुनिया के लिए प्रेरक बन जाता है। निक वुजिसिक के हाथ-पैर नहींथे। जब वह थोड़े बड़े हुए तो स्वयं को अन्य लोगों से अलग पाकर बेहद डर गए। लोगों के व्यंग्य बाणों ने उन्हें अवसाद का शिकार बनाना शुरू कर दिया। एक दिन उन्होंने सोचा कि वह लोगों से डर कर स्वयं को खत्म कर रहे हैं। बस इसके बाद से उन्होंने डर को मारना शुरू कर दिया। आज वह पूरे विश्व के सामने एक सफल लेखक, दूसरों को प्रेरित करने वाले वक्ता और सफल पिता के रूप में सामने आकर बता चुके हैं कि उन्होंने अपने डर पर विजय हासिल कर ली है। जितने लंबे समय तक हम किसी अप्रिय कार्य को टालते रहते हैं, उतने ही लंबे समय में वह एक अनचाहे डर में बदल जाता है। यह डर कई बार व्यक्ति के लिए बेहद घातक साबित होता है। इसलिए जिस काम से आपको डर लग रहा हो उसे कर दें, डर अपने आप मर जाएगा। हेलेन केलर ने भी अपने डर को मारने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अनेक भाषाएं सीखीं, अनेक पुस्तकें लिखीं। हेलेन केलर का कहना था कि ‘ईश्वर एक दरवाजा बंद करता है तो दूसरा खोल देता है, पर हम उस बंद दरवाजे की ओर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं। दूसरे खुले दरवाजे की ओर हमारी दृष्टि ही नहीं जाती।’ हेलेन की उपलब्धियों ने यह सिद्ध कर दिया कि शारीरिक अपंगता उन्नति में बाधक नहीं होती। यदि डर को मार दिया जाए तो व्यक्ति हर हाल में कामयाबी प्राप्त करता है। डर के कारण व्यक्ति का दिमाग नकारात्मक बातों और कार्यो की ओर अग्रसर हो जाता है जिससे डर को विस्तार मिलता है। यही कारण है कि परीक्षा में असफल होने का डर, रोजगार न मिलने का डर और प्रेम में असफल होने का डर व्यक्तियों से अनेक अहित कार्य कराता है। इसमें आत्महत्या और दूसरे की जान लेने जैसे घृणित कार्य भी शामिल हैं। यदि डर की मौत न हो, तो व्यक्ति कई बार अपने जीवन को बर्बाद कर लेता है। अनुचित कदम उसे दुष्कार्यो की ओर मोड़ देते हैं। डर उस घातक बीमारी की तरह है, जो धीरे-धीरे व्यक्ति के जीवन को खत्म कर देती है। इसलिए डर को दूर भगाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि व्यक्ति उस काम को बार-बार करे और तैयारी के साथ करे, जिससे उसे डर लगता है।
जय गुरूजी.
In English :
(Most people die of fear. Fear is unleashed on them and pushes them towards death. If the person overcomes fear again he becomes a successful and inspiring to the world. Nick's hands and feet were not Vujisik. So when he grew a little different from other people find themselves extremely scared. People began to make satirical arrows by depression. One day he thought he afraid of the people themselves are over. Since he had just started to kill fear. Today he is a successful writer in front of the world, to inspire others to come across as the speaker and successful parents have explained that they have overcome their fear. The longer we postpone an unpleasant task, the more in the long run, he turns into an unwanted fear. This fear often proves deadly for the individual. Therefore let him work you are afraid, afraid you will die. Helen Keller did not look back after killing his fear. He learned several languages, authored several books. Helen Keller said, "When God closes a door, another opens, but we are sitting close to the door, gaze. Our vision is not only to open the door. "Helen's achievements proved that physical disability is not an obstacle to progress. If you've been scared to death if the person receives all the recent success. 1 person out of fear of negative things and actions leading to the brain, which can extend to get scared. That is why the fear of failing exams, fear of not getting jobs and the fear of failing in love offers individuals many harm tasks. The suicide and other such heinous acts, including killing. If you do not fear death, the person often takes to ruin your life. Let him turn to step Dushkaryo unfair. Fear is like a deadly disease, which gradually robs a person's life. Therefore, it is important to ward off fears that the person with the task to prepare and repeatedly, causing her fear.
Jai Guruji.)
No comments:
Post a Comment