Monday, April 13, 2015

सच्चा साधु ..(True Saint ...)

Image result for spirituality
एक संत अपने एक शिष्य के साथ कहीं जा रहे थे। चलते-चलते रात घिर आई। संत और उनका शिष्य कच्ची सड़क पर चुपचाप चले जा रहे थे। अचानक संत ने प्रश्न किया - वत्स, क्या तुम बता सकते हो कि वास्तव में सच्चा साधु कौन होता है? संत की बात सुनकर शिष्य को तुरंत कोई जवाब नहीं सूझा। उसे मौन देखकर संत ने कहा, ‘सच्चा साधु वह नहीं होता जो अपनी सिद्धियों के प्रभाव से किसी रोगी को ठीक कर दे या पशु-पक्षियों की भाषा समझ ले। सच्चा साधु वह भी नहीं होता, जो अपने घर-परिवार से नाता तोड़ पूरी तरह बैरागी बन गया हो या जिसने मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया हो।’ शिष्य हैरान रह गया। उसने संत से पूछा,‘गुरुदेव, तो फिर सच्चा साधु किसे कहा जा सकता है?’ संत ने उत्तर दिया, ‘वत्स, कल्पना करो कि इस अंधेरी, तूफानी रात में हम जब नगर में पहुंचें और कोई द्वार खटखटाएं। इस पर चौकीदार हमसे पूछे - कौन है? और हम कहें - दो साधु। इस पर वह कहे, मुफ्तखोरो! भागो यहां से। न जाने कहां-कहां से चले आते हैं।’ शिष्य की हैरानी और बढ़ रही थी। संत ने कहा, ‘सोचो, इसी तरह का व्यवहार और जगहों पर भी हो। हमें हर कोई उसी तरह दुत्कारे। इस पर भी जरा-सी कटुता हमारे मन में उनके प्रति न आए और हम उनमें भी प्रभु के ही दर्शन करते रहें, तो यही सच्ची साधुता है। साधु होने का मापदंड है हर परिस्थिति में समानता और सहजता का व्यवहार।’ शिष्य ने पूछा - ऐसा भाव तो एक गृहस्थ में भी हो सकता है। तो क्या वह भी साधु है? संत ने कहा - बिलकुल है। साधु वही है, जो साधु के गुण धारण करे। 
जय गुरुजी. 

In English:

(Were going somewhere with a disciple of a saint. Night has fallen on the go. Saint and his disciple were quietly on earth road. Suddenly saint question - Watts, who you can tell is that the saint? No answer came to me immediately disciple of saint hearing. Seeing her silence saint, "said the saint that he would not give up their powers to recover from the effects of a patient or understand the language of birds. He would not saint, who broke away from his family to become a recluse or completely devoted his life to the cause of humanity. "The disciple was amazed. He asked the sage, "Master, then what can be called saint?" Replied the saint, "Watts, imagine that this dark, stormy night when we arrive in town and knocking door. The janitor asked us - who is? And we say - the two sages. But he says this, *Muftkhoro! Go away. Where to go to get away. "Disciple was surprised and growing. Saint said, "Think, and elsewhere have similar behavior. We *Dutkare everyone the same way. Yet even a little bitterness in our hearts and we did not come to their own vision of God keep them, then that is true holiness. Sage is a measure of the ease of equality and behavior in every situation. "The disciple asked - in this sense may be a householder. So what is the sage? Saint said - is all. Sage is the same, the monk to wear properties.)
Jai Guruji.
---------------------------
*Muftkhoro - Freebooters
*Dutkare -  loathe


No comments: