Thursday, April 23, 2015

काली-रेशमी जुल्फों के प्राकृतिक उपचार ... (Black-silk hair natural remedies. . ..)


hair care

दौड़भाग, धूप, धूल, प्रदूषण, रोज नित नए बाजार में आने वाले शैम्पू और आहार में पोषण की कमी इन कारणों से बच्चों से लेकर बड़ों तक को आए दिन बालों को लेकर नित नई समस्याओं से जूझना पड़ता है, जैसे- बालों का झड़ना, सफेद होना, रूसी हो जाना, जूँ की परेशानी, साथ ही साथ बालों का रफ हो जाना यह एक आम समस्या बन गई हैं। 

हेयर एंड केयर :

इन्ही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ फायदेमंद टिप्स, जो आपके बालों की देखभाल कर उन्हें बनाए रखेंगे स्वस्थ, सुन्दर एवं रेशमी....

a.  तिल के फूल, गोखरू, सेंधा नमक मिलाकर लेप लगाने से नए बाल आते हैं। 

b.  लौकी और ककड़ी को छिलकों सहित ही सेवन करें या इनका रायता बनाकर भोजन में लें। 

c.  बालों को झड़ने से रोकने के लिए एरंडी के तेल को गरम कर बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मालिश करें।

d.  खोपरे के तेल को मुलेठी, ब्राह्मी, मेहंदी के पत्ते डाल कर उबालें और ठंडा होने के बाद बोतल में भरकर रखें और नियमित रूप से बालों की मालिश करें। इससे बाल घने, काले, चमकीले तो होंगे ही साथ ही दिमाग को भी पोषण मिलेगा।

e.  रूसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शकर और नींबू का रस मिलाकर लगाएं और बालों को धो लें।

f.  प्याज का रस निकाल कर तेल की तरह सिर में उससे मालिश करने से जूं मर जाती है।

g.  आंवला, अरीठा और शिकाकाई को रात्रि में पानी में गला कर रख दें और सुबह उबाल कर इस पानी से बाल धो लें। इससे बाल सफेद होने और झड़ने से बचेंगे।

h.  नियमित रूप से खोपरे का सेवन करें।

i.  आंवला, ब्राह्मी, भांगरा, काला तिल को मिक्स करके चूर्ण बनाकर रखें और रोजाना एक चम्मच सेवन करने से बालों को पोषण मिलेगा।

j.  हफ्ते में एक बार नारियल का दूध निकाल कर रात को बालों में मालिश करें और सुबह धो लेने से बाल खूब चमकने लगेंगे। 

k. मेथीदाना गलाकर उसका पेस्ट बनाएं और 1 घंटे तक सिर में लगा रहने दें, बाद में शैंपू करें और फर्क खुद देखें। 

जय गुरुजी.

In English:

(Sedentary, sunlight, dust, pollution, day coming in ever-market shampoo and lack of nutrition in the diet of these reasons, ranging from children to elders came the day of hairstyle constantly has to conform to new problems, such as hair loss, to be white, to be Russian, lice discomfort, as well as hair grow rough has become a common problem.

Hair & Care:

To overcome these problems, we're telling you some useful tips, which look after your hair will keep them healthy, beautiful and silky ....

a. Sesame flower, bunions, rock salt mixed Coating new hair fall.

b. Gourd and cucumber raita making their shells or in food consumed with it.

c. To prevent hair loss Arndi heating oil massage with light hands in the hair roots.

d. Muleti copra oil, brahmi, henna leaves can boil and keep filling in the bottle after cooling and regular hair massage. The hair thick, black, bright will then get the same nutrition as well as the mind.

e. To get rid of the problem of Russian sugar and lemon juice put together and wash the hair.

f. Like onion juice extracted oil to massage him in the head louse dies.

g. Myrobalan, Arita and Sikakai throats to bring water into the night and morning boil the water to wash the hair. This will avoid hair graying and loss.

h. Eat regularly copra.

i. Myrobalan, Brahmi, Bangra, black sesame powder by mixing a teaspoon daily intake Maintain and will nourish the hair.

j. Coconut milk once a week out at night and in the morning wash the hair massage the hair will shine well.

k. Fenugreek seeds melted and 1 hour to make the paste to remain on scalp, shampoos later and see the difference yourself.)
Jai Guruji.

No comments: