जिंदगी छोटी है, आज ही खुलकर इसे जीने का मज़ा लीजिए। न कि दूसरों की बातों में आकर अपने जीवन को बेकार कीजिये।
यहां तीन ऐसी बातों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके कारण आप आगे बढ़ने में विफल होते हैं। जबकि इनसे बाहर निकलना बहुत सरल है। जानिए इनके बारे में :-
1. जो लोग आपसे नफरत करते हैं, वह आपके बारे में ठीक ही सोचते हैं
सभी आपको पसंद करें, यह जरूरी नहीं है। ऐसे कई लोग होंगे जो आपसे नफरत करने लगेंगे। जैसा वह आपके बारे में सोच रहे हैं, वैसा आप मत सोचिए। क्योंकि अगर आप भी अपने बारे में गलत सोचने लगेंगे तो निश्चित ही आगे बढ़ने के रास्ते बंद हो जाएंगे।
2. जो काम दूसरे कर सकते हैं, लेकिन मैं नहीं
ऐसा कोई काम नहीं है जो दूसरे कर सकते हैं, लेकिन आप नहीं। आप हर काम कर सकते हैं। बस स्वयं पर विश्वास रखिए।
3. परिवार के सभी लोग और दोस्त आपके निर्णयों से सहमत हों, यह जरूरी है
यह सोच बिल्कुल गलत है। यह जीवन आपका है। आप इसके मालिक हैं। आपके द्वारा लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णय में हर व्यक्ति की रज़ामंदी जरूरी नहीं है। किसी की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं है। आपका जीवन है, इसे अपने तरीके से व्यतीत करिए। सकारात्मक सोचिये, और अपने नेक काम में लग जाइये, आने वाला दिल आपका है।
जय गुरुजी.
(Life is short, live it today openly savor. Do not waste your life, please come to the things of others.
The three are being informed about such things, cause you fail to move forward. While they get out is very simple. Learn about: -
1. People who hate you, rightly, think about you
All you like, it is not necessary. There will be many people who will hate you. As you are thinking about you, what do you think. Because if you start thinking about yourself, then certainly the wrong way to proceed will be closed.
2. Can other work, but I do not
Do not do anything that others can do, but you do not. You can do all the work. Just have faith in yourself.
3. All family and friends agree with your decisions, it is necessary
This thinking is absolutely wrong. This life is yours. You own it. The key decision for you is not necessarily the kind permission of every person. You do not need anyone to look at. Your life, please pass it my way. Think positive, and go look in your noble cause, your heart is going to come.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment