मान्यवर, मुख्यमंत्री (केजरीवाल जी,)
(दिल्ली सरकार)
सादर एवं विनम्र आग्रह,
विषय - 'चान्दिनी गैस एजेंसी' (दिल्ली) इंडेन गैस वितरक द्वारा घोर लापरवाही।
(दिल्ली सरकार)
सादर एवं विनम्र आग्रह,
विषय - 'चान्दिनी गैस एजेंसी' (दिल्ली) इंडेन गैस वितरक द्वारा घोर लापरवाही।
महाशय,
मैं बिरेन्द्र कुमार, M/S 'Chandini Gas Agency' का उपभोक्ता हूँ , मेरा ग्राहक नो. C-4620 है.
श्रीमान, 'चान्दिनी गैस एजेंसी' (दिल्ली) इंडेन गैस का वितरक है, और कई महीनो से गैस बुकिंग होने के 15 से 20 दिन बाद गैस लाता है, कहने पर हर बार अभद्र की तरह कहता है की ट्रक नहीं आ रहा है, और कई बार तो फ़ोन भी नहीं उठाता, और हमेशा गैस का वजन भी कम दे जाता है। मैं केजरीवाल जी (मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार) से आग्रह करूँगा की तत्काल इस समस्या को देखे, ताकि हम जैसे गरीब को ब्लैक में गैस नहीं ख़रीदना पड़े और घर का वजट भी ख़राब न हो.
मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है, की मुख्यमंत्री महोदय, इन एजेंसी और इंडेन कंपनी पर भी कठोर करवाई कर आम जनता जो राहत देंगे.
Phone number of 'Chandini Gas Agency: 011-28085254
office Dwarka sector one.(near Mata Mandir)
धन्यवाद।
Birendra Kumar
Con. no. 8130686864
E-mail: birendrathink@gmail.com
No comments:
Post a Comment