- हो सकता है ये आपकी हेल्थ-चेक लिस्ट में प्राथमिकता पर ना हो लेकिन रिसर्च बताती है कि हाय कोलेस्ट्रोल हार्टअटैक और स्ट्रोक भी पैदा कर सकता है। ये अकसर हेरेडिटरी होता है और बिना किसी चेतावनी के भी आ धमकता है। आज ही अलर्ट हो जाएं और टेस्ट करें अपना कोलेस्ट्रोल।
- हॉर्मोन ओस्ट्रोजेन कोलेस्ट्रोल का ही बाय-प्रोडक्ट है और ये चूहों में पाया जाता है। इसकी अति ब्रेस्ट कैंसर भी पैदा कर सकती है।
- जामा न्यूरोलॉजी के एक शोध में पाया गया कि हाय कोलेस्ट्रोल वाले लोगों में ऐमिलॉइड प्लाक डिपॉजिट भी हो जाता है। इसका सीधा संबंध डाइमेंशिया और एल्जाइमर से होता है।
- 'द जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन के अनुसार हाय कोलेस्ट्रोल डाइट जैसे प्रोसेस्ड मीट, पैकेज्ड और बेक्ड खाने के आइटम ना सिर्फ आपकी वेस्ट लाईन बढ़ाते हैं बल्कि इनसे आगे जाकर कान भी जल्दी खराब हो सकते हैं। सुनने की शक्ति पर असर पड़ सकता है।
Jai Guruji
No comments:
Post a Comment