लंदन, आइएएनएस : बेहतर नींद से लोगों का लंबे समय से चला आ रहा शरीर का दर्द ठीक हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक द्वारा किए गए नए शोध में यह बात सामने आई है। इसके मुताबिक दर्द से निजात पाने के लिए शारीरिक गतिविधि जरूरी है, लेकिन लंबे समय से दर्द से पीड़ित लोगों को इस प्रकार की गतिविधि में लगने से पहले अच्छी नींद की कोशिश करनी चाहिए। लेखक निकोल तांग ने बताया, ‘प्राय: डॉक्टर दर्द के इलाज के लिए फिजियोथेरेपी, टहलने या साइकिलिंग करने की सलाह देते हैं।’ तांग और शोध के सह लेखक एडम सैनबॉर्न ने लंबे समय से दर्द से पीड़ित मरीजों के रात में सोने और उनके दिन के समय की शारीरिक गतिविधियों के संबंधों को लेकर अध्ययन किया।

'गुरु जी का आश्रम' (शिवांश), नई दिल्ली (भारत) में छतरपुर मेट्रो से लगभग छह किलोमीटर दूर स्थित है, भाई के कहने पर मै एक बार उनके आश्रम में गया मुझे यहाँ पर एक अद्भुत शांति महसूस हुई, मैंने आज तक ढोंगी गुरु / बाबा को देखा है, और सभी ने लोगो को मुर्ख बना कर उनके विश्वास को तोडा है, लेकिन यहाँ आपको शांति महसूस होगी, एक बार आप यहाँ आकर गुरु जी के समाधी स्थल पर अपना माथा झुकाये और लंगर का प्रसाद ग्रहण करे और अपने आप को गुरु जी को समर्पण दिल से करे, फर्क महसूस करेंगे। - (वीरेंद्र कुमार गुप्ता.)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment