एक बार उत्तरी वर्जीनिया में कुछ युवक भ्रमण के लिए पहुंचे। भ्रमण करते-करते एक जगह जब वे भोजन करने के लिए बैठे तो उन्हें किसी स्त्री के रोने की आवाज सुनाई दी। वह जोर-जोर से कह रही थी, ‘मुझे छोड़ दो, मुझे छोड़ दो।’ युवक भोजन छोड़ कर उस ओर दौड़े जिस ओर से आवाज आ रही थी। उस स्त्री का बच्चा नदी में गिर गया था और कोई भी व्यक्ति उसे निकालने की हिम्मत नहीं कर रहा था। ‘आप मुझे इन संबंधियों से छुड़ा दीजिए ताकि मैं अपने बच्चे को नदी से निकाल सकूं। ये न तो स्वयं कोई प्रयत्न कर रहे हैं और न ही मुझे कुछ करने दे रहे हैं।’ स्त्री ने कहा तो उनमें से एक युवक ने पलक झपकते ही कुछ निश्चय किया और कपड़े उतार कर नदी में कूद गया। वह एक अच्छा तैराक था और लहरों से जूझ रहा था। वह युवक जान हथेली पर रख कर बहते हुए बच्चे का पीछा कर रहा था ताकि बच्चा उसकी पकड़ में आ जाए, लेकिन लहरें बार-बार उसे ठगती थीं और बच्चे को उसके हाथ से छीन कर ऐसे ले जातीं जैसे उन्होंने कसम खा रखी हो कि बच्चे को उसके हाथ नहीं आने देंगी। पर आखिरकार युवक बच्चे तक पहुंच ही गया। बच्चे की मां, जो उन्हें अपलक नेत्रों से देख रही थी, चिल्लाई, ‘वो रहे! वो हैं।’ फिर उसकी कृतज्ञ पुकार भगवान का बारंबार आभार व्यक्त करने लगी। उसने पूरे मन से कहा, ‘तुम्हारे इस उपकार का बदला कोई भी और कभी भी नहीं चुका सकता।
मुझे मेरे बच्चे की प्राणों की भीख देकर तुमने मुझ पर जो उपकार किया है, उसका फल तुम्हें भगवान ही देंगे। मैं तो प्रार्थना ही कर सकती हूं कि तुम्हारी कीर्ति युगों-युगों तक फैले।’ बच्चे के लिए अपने प्राण की बाजी लगाने वाला यह युवक जार्ज वाशिंगटन था जो बाद में अमेरिका का राष्ट्रपति बना।
जय गुरूजी.
In English:
(Once arrived to discover some young men in northern Virginia. While both a place to eat when they sit, they heard a woman cry. He was saying loudly, "Leave me, leave me." The young man rushed the food to leave the sound was coming from. The woman's child had fallen into the river and no one dared to remove it was not. "Let me out of these relatives so that I could remove my child from the river. These are not any effort themselves Nor are giving me something. "She said of them, a young man in a snap Indeed, some clothes off and jumped into the river. He was a good swimmer And was struggling with the waves. The young man kept flowing niagara kids chase So that her child was caught, but the waves were repeated her Tgti Let's take a child snatched from his hand as he pledged that the child will not be his hand. The young child was finally reach. The child's mother,
Aplk eyes was looking at them, screamed, 'are they! He said. Then he repeatedly thanked God began to cry grateful. He said with all my heart, 'you changed any of the favour and never can repay.
I beg for my child's life by giving me a favour you have done God will reward you. I can do is pray that your fame spread over the ages. "The young man betting his life for the child who later was the George Washington The presidency of America.
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment