प्रकृति और मनुष्य के बीच बहुत गहरा संबंध है। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। मनुष्य के लिए धरती उसके घर का आंगन, आसमान छत, सूर्य-चांद-तारे दीपक, सागर-नदी पानी के मटके और पेड़-पौधे आहार के साधन हैं। इतना ही नहीं, मनुष्य के लिए प्रकृति से अच्छा गुरु नहीं है। आज तक मनुष्य ने जो कुछ हासिल किया वह सब प्रकृति से सीखकर ही किया है। न्यूटन जैसे महान वैज्ञानिकों को गुरुत्वाकर्षण समेत कई पाठ प्रकृति ने सिखाए हैं तो वहीं कवियों ने प्रकृति के सानिध्य में रहकर एक से बढ़कर एक कविताएं लिखीं। इसी तरह आम आदमी ने प्रकृति के तमाम गुणों को समझकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव किए। दरअसल प्रकृति हमें कई महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाती है। जैसे-पतझड़ का मतलब पेड़ का अंत नहीं है। इस पाठ को जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में आत्मसात किया उसे असफलता से कभी डर नहीं लगा। ऐसे व्यक्ति अपनी हर असफलता के बाद विचलित हुए बगैर नए सिरे से सफलता पाने की कोशिश करते हैं। वे तब तक ऐसा करते रहते हैं जब तक सफलता उन्हें मिल नहीं जाती। इसी तरह फलों से लदे, मगर नीचे की ओर झुके पेड़ हमें सफलता और प्रसिद्धि मिलने या संपन्न होने के बावजूद विनम्र और शालीन बने रहना सिखाते हैं। उपन्यासकार प्रेमचंद के मुताबिक साहित्य में आदर्शवाद का वही स्थान है, जो जीवन में प्रकृति का है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि प्रकृति में हर किसी का अपना महत्व है। एक छोटा-सा कीड़ा भी प्रकृति के लिए उपयोगी है, जबकि मत्स्यपुराण में एक वृक्ष को सौ पुत्रों के समान बताया गया है। इसी कारण हमारे यहां वृक्ष पूजने की सनातन परंपरा रही है। पुराणों में कहा गया है कि जो मनुष्य नए वृक्ष लगाता है, वह स्वर्ग में उतने ही वर्षो तक फलता-फूलता है, जितने वर्षो तक उसके लगाए वृक्ष फलते-फूलते हैं। प्रकृति की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह अपनी चीजों का उपभोग स्वयं नहीं करती। जैसे-नदी अपना जल स्वयं नहीं पीती, पेड़ अपने फल खुद नहीं खाते, फूल अपनी खुशबू पूरे वातावरण में फैला देते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि प्रकृति किसी के साथ भेदभाव या पक्षपात नहीं करती, लेकिन मनुष्य जब प्रकृति से अनावश्यक खिलवाड़ करता है तब उसे गुस्सा आता है। जिसे वह समय-समय पर सूखा, बाढ़, सैलाब, तूफान के रूप में व्यक्त करते हुए मनुष्य को सचेत करती है।
जय गुरूजी.
In English:
(The close relationship between nature and man. The two complement each other. Humans earth courtyard of her house, sky terrace, sun-moon light, sea-river water pot plants and diet resources. Moreover, the nature of man is not the good master. To date he has achieved all that man has only learn from nature. Including great scientists like Newton gravity lessons taught by nature while being in the company of nature poets verses from one another. Similarly, all the properties of the common man to understand the nature of the positive changes in your life. In fact nature teaches us many valuable lessons. As of autumn means the tree is not the end. The text of the person in your life, never assimilated her failure was not intimidated. Every such person unperturbed renewed success after failure to try. They continue to do so until the success is not getting them. Similarly, laden with fruit, but success and fame downward tree we meet or remain modest and humble despite being endowed teaching. According to the place of idealism in literature novelist Prem Chand, who lives in nature. The most important thing is that everyone has its own importance in nature. A small worm is also useful for nature, a tree in the Matsya hundred sons are equated. For this reason, we have a tradition tree eternal worship. In mythology that man imposes new tree in heaven the more prosperous years, all the years the nature of the planted trees thrive .1 The most special things that consume their own does not. Do not drink their own water, such as rivers, trees do not eat their own fruit, flowers spread their fragrance in the environment. This means that nature is not any discrimination or favoritism, but human nature is unnecessary falters then angry. He periodically drought, flood, inundation, storm alerts as expressing man.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment