Thursday, March 10, 2016

मछुआरे जोआओ और पेंग्विन डिंडिम से सीखें रिश्तों के मायने ..(Learn the importance of relationships and Penguin Dindim Joao fisherman...)


Image result for penguin

जोआओ परेरा डिसूजा की उम्र 71 साल है। वे ब्राजील के रहने वाले हैं और राजधानी रियो द जनीरो से थोड़ी ही दूर एक छोटे से समुद्री टापू पर बसे गांव में रहते हैं। जोआओ पहले एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। अब उम्र ज्यादा हो जाने के कारण घर पर ही रहते हैं और मछलियां पकड़ कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। पांच साल पहले की बात है, एक सुबह उन्हें समुद्र तट पर पेंग्विन का एक छोटा सा बच्चा मिला। वह बुरी तरह से कच्चे तेल में लिथड़ा हुआ था और अपनी अंतिम सांसें ले रहा था।

जोआओ पेंग्विन को घर ले आए, बड़ी मुश्किल से उसके शरीर पर लगा तेल साफ किया और थोड़ी जान आ जाने पर उसको मछली खिलाई। और हां, जोआओ ने पेंग्विन को एक नाम भी दिया- डिंडिम। हफ्ता भर बाद उन्होंने डिंडिम को वापस समुद्र में छोड़ने की कोशिश की। लेकिन यह क्या/ वह तो वापस जाने को राजी ही नहीं हुआ। जिद करके जोआओ के पीछे-पीछे उनके घर आ गया और 11 महीने उनके साथ ही रहा। बाद में पता चला कि वह पंखों समेत अपनी पूरी चमड़ी बदल जाने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही यह काम पूरा हुआ, वह चुपचाप नौ-दो ग्यारह हो गया। जोआओ को कुछ दिन बुरा लगा, फिर डिंडिम की घर वापसी को लेकर उन्हें खुशी भी हुई।

और कुछ महीनों बाद, जब जोआओ डिंडिम को भूलने लगे थे, एक दिन उन्हें समुद्र तट पर कार के हॉर्न जैसी कोई आवाज सुनाई पड़ी। जोआओ ने उधर मुड़कर देखा और पाया कि एक हट्टा-कट्टा पेंग्विन अपने दोनों पंख दाएं-बाएं हिलाता, दौड़ता हुआ उनकी तरफ आ रहा है। बर्फीले, ध्रुवीय इलाकों में रहने वाले पेंग्विन अव्वल तो ब्राजील के गर्म समुद्री तटों पर कभी आते नहीं। घोर जाड़ों में भूला-भटका कोई पहुंच भी जाए तो उसके इंसानों के करीब आने की बात भी नहीं सोची जा सकती। लेकिन यह पेंग्विन जब किसी कुत्ते की तरह आकर जोआओ से बिल्कुल लिपट गया तो वे तुरंत समझ गए कि यह डिंडिम है, जो न जाने कितना लंबा सफर तय करके उनसे मिलने और अपनी जान बचाने के लिए उनका शुक्रिया कहने चला आया है। 

इस बार भी डिंडिम जोआओ से मिलकर तुरंत वापस नहीं गया। एक बार फिर कुछ महीनों के लिए उनका मेहमान बना और फिर अपनी सुविधा से वापस समुद्र में चला गया। तब से अब तक यह सिलसिला पांच बार दोहराया जा चुका है। डिंडिम के आने का समय तय है, सो किस्सा सुनकर ब्राजील के एक टीवी चैनल ने इस पर एक डॉक्युमेंट्री भी बना डाली है। जीवविज्ञानियों का आकलन है कि डिंडिम हर साल पांच हजार मील का सफर तय करके जोआओ के पास पहुंचता है और फिर अपनी प्राकृतिक जिंदगी में वापस चला जाता है। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Souza Joao Pereira is 71 years old. They are residents of Brazil and Rio de Jniro a short distance from the capital, a small village nestled on the island live in the sea. Joao wages were already on a brick kiln. Now too old to remain at home because of their family to live and fish are holding. Five years ago, one morning, they had found a small penguin on the beach. He was badly Lithdha crude oil and was taking his last breath.

Joao brought home to Penguin, barely putting oil on her body and cleaned the fish he took on a life to come. And of course, also gave a name Joao Dindim the Penguin. A week later, he tried to leave Dindim back into the sea. But what s / he did not have agreed to go back. By insistence Joao arrived and followed them home with them for 11 months. He later discovered that his entire skin, including the wings was waiting to turn. As soon as it was completed, he quietly vanished nine-two. Joao felt a few days, then he also felt happy about the return of Dindim.

And a few months later, when Joao Dindim were forgetting, a day at the beach, as a voice broke the car's horn. Joao had stopped there, and found that a hefty Penguin shakes both his left and right wings, running is coming towards them. Icy Polar Penguin First, living in warm shores of Brazil not ever come. Astray extreme winter when no access to him even come close to humans can not be planned. But this penguin came when Joao exactly like a dog, they immediately understood that it fell upon Dindim which do not meet them and come a long way and has moved to thank him for saving his life.

This time consisting of Dindim Joao was not immediately returned. Again and again for a few months to make their guests went back into the sea from its facility. Since then the trend has been repeated five times. Dindim decide to arrive, sleep, hearing the story of a documentary on a Brazilian TV channel is also cast. Dindim biologists estimated that every year five thousand miles, drove Joao reaches its natural life and then goes back in.)
Jai Guruji.

No comments: